वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से तूफानी पारी निकले और फिर टीम को जीत न मिले, ये कैसे हो सकता है. अंडर-19 एशिया कप 2025 के पहले मैच में भी यही सिलसिला जारी रहा, जहां वैभव सूर्यवंशी ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में बल्ले से छक्के-चौके की आतिशबाजी की और भारतीय टीम को जीत मिली. दुबई में खेले गए इस मैच में भारतीय अंडर-19 टीम ने पहले बैटिंग की और वैभव सूर्यवंशी के 171 रन के दम पर 433 रन का भारी-भरकम स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में मेजबान UAE की टीम 50 ओवर में 199 रन ही बना सकी. इस तरह कप्तान आयुष म्हात्रे की टीम 234 रन के बड़े अंतर से जीत गई.
दुबई में आईसीसी एकेडमी में शुक्रवार 12 दिसंबर को भारत और यूएई के बीच ये मुकाबला खेला गया. वनडे फॉर्मेट में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में भी वैभव के बल्ले का कहर देखने को मिला. 14 साल के युवा बल्लेबाज ने क्रीज पर उतरने के बाद थोड़ा संभलकर बैटिंग की लेकिन फिर हाथ खोलने में ज्यादा देर नहीं की. सिर्फ 30 गेंदों में अर्धशतक पूरा करने के बाद वैभव ने 56 गेंदों में ही शतक भी ठोक दिया. वैभव का हमला शतक के बाद भी जारी रहा और उन्होंने सिर्फ 95 गेंदों में 171 रन की यादगार पारी खेली.
वैभव के पास दोहरा शतक लगाने का मौका था लेकिन वो इससे चूक गए. अपनी पारी में बाएं हाथ के युवा ओपनर ने 14 छक्के और 9 चौके लगाए. वैभव के अलावा एरॉन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने भी अर्धशतक जमाए, जबकि विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू और स्पिन ऑलराउंडर कनिष्क चौहान की तूफानी पारियों के दम पर भारत ने 6 विकेट खोकर 433 रन बनाए.
इसके जवाब में UAE की स्थिति शुरू से ही खराब रही और सिर्फ 53 रन तक ही उसके 6 विकेट गिर गए थे. हालांकि, इसके बाद पृथ्वी मधु और उदीश सूरी के बीच एक लंबी साझेदारी हुई. दोनों ने रन तो सिर्फ 85 ही जोड़े लेकिन 24 ओवर तक भारत को विकेट के लिए तरसाए रखा. पृथ्वी के आउट होने के बाद सूरी ने सालेह अमीन के साथ 61 रन की नाबाद साझेदारी करते हुए टीम को ऑल आउट नहीं होने दिया. हालांकि यूएई 7 विकेट खोकर सिर्फ 199 रन ही बना सकी.
भारत का अगला मैच अब रविवार 14 दिसंबर को पाकिस्तान से है, जिसने अपने पहले मैच में मलेशिया को 297 रन के बड़े अंतर से हराया. पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बैटिंग की और ओपनर समीर मिन्हास के 177 रन की बदौलत 345 रन बनाए. मगर इसके जवाब में मलेशिया की पूरी टीम सिर्फ 48 रन पर ढेर हो गई और पाकिस्तान ने जीत के साथ शुरुआत की.