Tom Latham Century: टॉम लैथम ने 1073 दिन बाद टेस्ट में जमाया शतक, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार किया ऐसा

न्यूजीलैंड के ओपनर टॉम लैथम ने क्राइस्टचर्च टेस्ट में शतक जड़कर एक तीर से दो निशाने लगाए हैं. उन्होंने टेस्ट शतक को लेकर अपने 1073 दिन और 39 पारियों के इंतजार को तो खत्म किया ही है. इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ भी अपने टेस्ट शतक का खाता खोल लिया है. टॉम लैथम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ा है. उन्होंने तीसरे दिन टी-ब्रेक से पहले अपना शतक पूरा किया, जिसमें 9 चौके शामिल रहे.

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला शतक

टॉम लैथम ने 179 गेंदों का सामना करते हुए क्राइस्टचर्च टेस्ट की दूसरी पारी में अपना शतक पूरा किया. ये उनके टेस्ट करियर का 14वां शतक है. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ जमाया हुआ पहला टेस्ट शतक.

39 पारियों का इंतजार किया खत्म

टॉम लैथम के बल्ले से टेस्ट शतक 39 पारियों के इंतजार के बाद आया है. उन्होंने टेस्ट में आखिरी शतक 1073 दिन पहले दिसंबर 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेले टेस्ट में जमाया था.