Tim Robinson Century: 23 साल के बल्लेबाज ने शतक ठोक तोड़ा बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड, रोहित शर्मा भी छूटे पीछे

Tim Robinson: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में 23 साल के युवा बल्लेबाज टिम रॉबिनसन ने इतिहास रच दिया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 66 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली और इसके साथ ही उन्होंने बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड तो तोड़ा ही और साथ ही में इस खिलाड़ी ने रोहित शर्मा जैसे दिग्गज को भी पछाड़ दिया. रॉबिनसन की इस बेहतरीन पारी के दम पर न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 181 रन बनाए. एक समय इस टीम ने महज 6 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे लेकिन रॉबिनसन ने अपने करियर का पहला शतक जमाते हुए अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

टिम रॉबिनसन ने क्या रिकॉर्ड तोड़ा

टी20 क्रिकेट को वैसे तो छक्के-चौकों का गेम माना जाता है लेकिन टिम रॉबिनसन ने इससे उलट एक खास सेंचुरी लगाई. रॉबिनसन ने अपनी शतकीय पारी में सिर्फ 54 रन छक्के-चौके से बनाए जो कि किसी भी टी20 इंटरनेशनल शतक में सबसे कम है. इससे पहले ये रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम था, जिन्होंने साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सेंचुरी लगाई थी और इस पारी में उन्होंने 62 रन बाउंड्री से बटोरे थे.

रोहित शर्मा इस मामले में छूटे पीछे

रोहित शर्मा भी एक मामले में टिम रॉबिनसन से पीछे छूट गए हैं. दरअसल रॉबिनसन ने 65 गेंदों में टी20 शतक लगाया जो कि न्यूजीलैंड की ओर से सबसे धीमा शतक है. दुनिया में ये चौथा सबसे धीमा टी20 इंटरनेशनल शतक है. रोहित शर्मा ने 64 गेंदों में टी20 सेंचुरी लगाई है, इस तरह रॉबिनसन अब उनसे आगे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि टिम रॉबिनसन ने इतनी ज्यादा गेंदों में शतक लगाया है तो इसमें क्या खास बात है? बता दें इस खिलाड़ी ने मुश्किल वक्त में अपनी टीम के लिए ये सेंचुरी लगाई है. शुरुआती 17 गेंदों में इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 100 के आसपास था लेकिन पिच पर सेट होने के बाद इस खिलाड़ी ने 5 छक्के और 6 चौके लगाए. रॉबिनसन ने अपनी पारी में 32 सिंगल, 10 डबल भी लिए. ये पारी इस बात की तस्दीक करती है कि टी20 क्रिकेट सिर्फ बाउंड्रीज का गेम नहीं है, यहां एक-एक, दो-दो रनों की भी जगह है.