Tilak Varma vs SL: हाय रे किस्मत! तिलक वर्मा के साथ ये क्या हुआ? T20I में पहली बार किसी के साथ घटी ऐसी घटना

टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड के अपने आखिरी मैच में श्रीलंका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की. इस मुकाबले में भारतीय टीम 200 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही. इस एडिशन में वह 200 रन बनाने वाली पहली टीम भी बनी. जिसमें सबसे बड़ा योगदान अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा का रहा. तिलक वर्मा ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए एक दमदार पारी खेली, लेकिन इस दौरान उनके साथ एक ऐसी घटना घटी, जो इससे पहले कभी भी देखने को नहीं मिली थी.

तिलक वर्मा के साथ ये क्या हुआ?

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए अहम पारी खेली. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में तिलक ने 34 गेंदों पर नाबाद 49 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. हालांकि, वह अर्धशतक से महज एक रन दूर रह गए. पारी के आखिरी ओवर में तिलक वर्मा के पास अर्धशतक पूरा करने का मौका भी था, लेकिन टीम के लिए उन्होंने अपने अर्धशतक की कुर्बानी दे दी. उन्होंने अक्षर पटेल का स्ट्राइक पर रखना सही समझा, जिसके चलते टीम 200 रन का आंकड़ा पार कर सकी.

इस पारी के साथ तिलक वर्मा टी20 इंटरनेशनल में दूसरी बार 49 रन पर नाबाद रहे. तिलक ने इससे पहले 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में भी 49 रन पर नाबाद रहकर पवेलियन लौटने का अनुभव किया था. इसी के साथ वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 बार 49 रन पर नाबाद पवेलियन लौटे. इससे पहले किसी भी बल्लेबाज के साथ ऐसी घटना नहीं घटी थी.

टीम इंडिया ने बनाए 202 रन

टीम इंडिया को इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था. टीम इंडिया ने इसका पूरा फायदा उठाया और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए. तिलक वर्मा के अलावा अभिषेक शर्मा ने भी एक दमदार पारी खेली. वह 31 गेंदों पर 61 रन बनाने में कामयाब रहे, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के जड़े. उनके अलावा, संजू सैमसन ने भी 23 गेंदों पर 39 रन बनाए. आखिर में अक्षर पटेल ने 15 गेंदों पर 21 रनों की नाबाद पारी खेली.