Tilak Varma Surgery: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज और उसके बाद होने वाले T20 वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है. टीम इंडिया के सामने ये मुसीबत उसके स्टार बैटर तिलक वर्मा के अचानक हुई सर्जरी के चलते खड़ी हुई है. तिलक वर्मा को विजय हजारे ट्रॉफी के मैच के दौरान इंजरी हुई, जिसके बाद टूर्नामेंट में हैदराबाद की कप्तानी कर रहे इस खिलाड़ी की आनन-फानन में सर्जरी करानी पड़ी.
तिलक वर्मा का क्यों हुआ ऑपरेशन?
तिलक वर्मा को विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ खेले मैच के दौरान टेस्टिकुलर पेन हुआ था, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां स्कैन में टेस्टिकुलर टॉर्शन का पता चला, जिसकी वजह से उनका ऑपरेशन करना पड़ा. तिलक वर्मा का ऑपरेशन तो सफल रहा है लेकिन उसके बाद अब सवाल ये खड़ा हो गया है कि वो मैदान पर वापसी कब तक करेंगे?