IND vs SA: टेंबा बावुमा की टीम ने कोलकाता टेस्ट जीतने के बाद गुवाहाटी में भी कमाल कर दिखाया है. साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट के तीसरे दिन भारत की पहली पारी सिर्फ 201 रनों पर समेट दी. इस तरह साउथ अफ्रीका को 288 रनों की बढ़त हासिल हुई. टीम इंडिया को समेटने के तुरंत बाद साउथ अफ्रीका ने हैरान करने वाला फैसला किया. 288 रनों से आगे निकलने के बावजूद साउथ अफ्रीका ने भारत को फॉलोऑन ही नहीं दिया. खैर इस फैसले से पहले टेंबा बावुमा ने जो किया वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दरअसल साउथ अफ्रीकी कप्तान ने टीम इंडिया को फॉलोऑन नहीं देने का फैसला मैदान से बाहर जाकर किया. टीम इंडिया के ऑल आउट होते ही अंपायरों ने टेंबा बावुमा से फॉलोऑन के बारे में पूछा तो वो दो मिनट का समय लेकर मैदान से बाहर भाग गए.
टेंबा बावुमा मैदान से क्यों भागे?
टेंबा बावुमा के मैदान से अचानक भागने की वजह ये थी कि वो टीम मैनेजमेंट से इस बारे में पूछना चाहते थे. टेंबा बावुमा अंपायरों से दो मिनट का समय लेकर सीधे ड्रेसिंग रूम में भागे और टीम मैनेजमेंट से पूछने के बाद उन्होंने दोबारा बैटिंग करने का फैसला लिया. इसके बाद बावुमा ने मैदान के बाहर से ही अंपायरों को जानकारी दी कि उनकी टीम पिच पर हल्का रोलर चाहती है. बावुमा ने ये डिमांड इसलिए की क्योंकि वो आने वाले समय में पिच को और टूटने देना चाहते हैं क्योंकि इस पिच पर आखिरी पारी भारत को खेलनी है. बता दें साउथ अफ्रीका पहली टीम है जिसने भारतीय सरजमीं पर भारत के खिलाफ इतनी बढ़त हासिल करने के बाद उसे फॉलोऑन नहीं दिया है.
मार्को यानसन का कहर
साउथ अफ्रीका गुवाहाटी टेस्ट जीतने की स्थिति में मार्को यानसन की तेज गेंदबाजी की वजह से आया है. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने महज 48 रन देकर 6 विकेट लिए. यानसन ने ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी जैसे बल्लेबाजों को आउट कर भारतीय मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी. यानसन के अलावा हार्मर ने 3 और महाराज ने एक विकेट हासिल किया.