Temba Bavuma: इतने इंच के हैं टेंबा बावुमा के बाइसेप्स, खाते हैं ये खास मछली

Temba Bavuma Fitness: साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान टेंबा बावुमा को पूरी दुनिया सलाम कर रही है. वो इसलिए क्योंकि उनके अर्धशतक के दम पर ही साउथ अफ्रीका ने भारत को मुश्किल पिच पर कोलकाता टेस्ट में हराया. टेंबा बावुमा इसके साथ-साथ अपने कद को लेकर भी चर्चा में रहे क्योंकि बुमराह ने इस खिलाड़ी के लिए बौना शब्द का इस्तेमाल किया. हालांकि 5 फीट 3 इंच के इस खिलाड़ी ने बल्ले से करारा जवाब देते हुए साउथ अफ्रीका को जीत दिलाई. आइए अब आपको बताते हैं टेंबा बावुमा के बारे में वो दिलचस्प बातें तो बहुत कम लोग जानते हैं. टेंबा बावुमा के जन्म से लेकर उनकी स्कूलिंग तक के कई मजेदार फैक्ट्स हैं. यही नहीं उनकी फिटनेस की भी कुछ अहम बातें हैं जो अधिकतर फैंस जानते ही नहीं हैं.

टेंबा बावुमा की बॉडी है कमाल

टेंबा बावुमा का कद भले ही दूसरे क्रिकेटरों से थोड़ा कम नजर आता है, लेकिन ये खिलाड़ी बेहद ही फिट है. टेंबा बावुमा का शरीर काफी मस्कुलर है और इसकी वजह है उनकी हार्ड ट्रेनिंग. टेंबा बावुमा के बाइसेप्स, चेस्ट और लेग्स मसल्स कमाल के हैं.

कितना है बावुमा का आर्म्स साइज़?

एक वेबसाइट के मुताबिक टेंबा बावुमा के बाइसेप्स लगभग 15 इंच के हैं और उनका वजन 65 किलो है. यही नहीं उनकी चेस्ट 43 इंच से ज्यादा बताई जाती है. टेंबा बावुमा हाई प्रोटीन डाइट लेते हैं और टूना मछली उन्हें खास पसंद है. बावुमा साउथ अफ्रीका की टीम की ओर से दी गई डाइट ही लेते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Temba Bavuma (@tembabavuma)

बावुमा के जन्म की कहानी

टेंबा बावुमा के जन्म की कहानी भी कमाल है. ये खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के फ्रीडम डे के दिन पैदा हुआ. बावुमा का जन्म 17 मई, 1990 को हुआ था और इस दिन उन्हें जन्म देने के लिए उनकी मां ने ऑपरेशन कराया था.

टेंबा बावुमा के करियर की खास बातें

टेंबा बावुमा के करियर की सबसे बड़ी बात ये है कि उनकी कप्तानी में ही साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती है. ये खिलाड़ी कभी अपनी कप्तानी में टेस्ट मैच नहीं हारा है. बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने 11 में से 10 मैच जीते, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा.