Tejasvi Dahiya In IPL Auction 2026: आईपीएल 2026 की मिनी ऑक्शन भारत के युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ा तोहफा लेकर आई. इस बार कई युवा खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने दांव खेला. प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा को एक ओर जहां 14.2 करोड़ मिले वहीं जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी डार को भी मोटा पैसा मिला. इन्हीं युवा खिलाड़ियों में एक नाम तेजस्वी दहिया का भी है जिन्हें केकेआर ने अपनी टीम में शामिल किया है. तेजस्वी दहिया का बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख रुपये था लेकिन ऑक्शन में उन्हें 10 गुना ज्यादा कीमत मिली.
तेजस्वी दहिया को केकेआर ने खरीदा
तेजस्वी सिंह दहिया को केकेआर ने 3 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर खरीदा है. मुंबई इंडियंस ने सबसे पहले इस खिलाड़ी पर दांव लगाया लेकिन केकेआर ने इस रेस में एंट्री ली. 85 लाख रुपये की बोली पार करने के बाद राजस्थान ने उनपर दांव लगाया. हालांकि केकेआर ने अंत में 3 करोड़ का दांव लगाकर इस खिलाड़ी को अपना बना लिया.
तूफानी बल्लेबाज हैं तेजस्वी
तेजस्वी दहिया दिल्ली के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. इस खिलाड़ी का टी20 में 56.5 का औसत है ये खिलाड़ी दिल्ली के लिए 4 टी20 पारियों में 113 रन बना चुका है और उनका स्ट्राइक रेट भी 170 के करीब है. तेजस्वी ने दिल्ली प्रीमियर लीग में सिर्फ 12 गेंदों में अर्धशतक लगाकर महफिल लूटी थी. यही नहीं दिल्ली में एक टूर्नामेंट में उन्होंने 6 गेंदों पर 6 छक्के भी लगा दिए थे. दिल्ली प्रीमियर लीग में तेजस्वी दहिया ने 190 के स्ट्राइक रेट से 339 रन बनाए थे. इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में चौकों से ज्यादा छक्के लगाए. इस खिलाड़ी ने DPL के पिछले सीजन में 29 छक्के और 20 चौके मारे.