साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. रायपुर में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मैच के दौरान ही BCCI ने 5 मैच की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यों वाले स्क्वॉड का ऐलान किया. इसमें सबसे खास बात शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या की वापसी है, जो चोट के बाद टीम में लौट रहे हैं. गिल को उप-कप्तान बनाया गया है लेकिन उनका सीरीज में हिस्सा लेना फिटनेस पर निर्भर करेगा. मगर एक बड़ा फैसला रिंकू सिंह को लेकर किया गया है, जिन्हें इस सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार 3 दिसंबर को रायपुर में टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड का सेलेक्शन हुआ. सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग में 5 मैच की सीरीज के लिए खिलाड़ियों के चयन पर चर्चा हुई. इंतजार इस बात का था कि क्या सेलेक्टर्स शुभमन गिल को चुनेंगे या नहीं. गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान गर्दन में चोट लगी थी, जिसके कारण वो पहले टेस्ट सीरीज और फिर वनडे सीरीज से बाहर हो गए. इसके बाद से ही वो रिकवरी और रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं.
हालांकि सेलेक्टर्स ने गिल को स्क्वॉड में बरकरार रखने का फैसला किया और साथ ही ये भी साफ कर दिया कि उनका खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा. वहीं हार्दिक पंड्या की भी दो महीने बाद टीम इंडिया में वापसी हो रही है. स्टार ऑलराउंडर ने अपना पिछला मैच एशिया कप 2025 में फाइनल से पहले खेला था. इसके बाद से ही वो चोट के कारण बाहर थे लेकिन हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वापसी करते हुए उन्होंने अपनी फिटनेस साबित की थी.
NEWS
#TeamIndia‘s squad for the 5⃣-match T20I series against South Africa announced.
Details
https://t.co/3Bscuq6Gri #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/0bHLCcbwTD
— BCCI (@BCCI) December 3, 2025
सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वॉशिंगटन सुंदर
(खबर अपडेट हो रही है)
NEWS
https://t.co/3Bscuq6Gri #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/0bHLCcbwTD