टीम इंडिया ने हाल के दिनों में अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में तहलका मचा रखा है. एक के बाद एक लगातार तीन मल्टी-टीम टूर्नामेंट जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम ने न सिर्फ अपने फैंस का दिल जीता है, बल्कि अपनी ताकत को भी साबित किया है. टीम इंडिया ने पिछले 15 महीने में तीन बड़े टूर्नामेंट जीते हैं. जिसमें 2024 टी20 वर्ल्ड कप, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी और 2025 एशिया कप शामिल है. इन सभी टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में बाजी मारी है और बीसीसीआई के ओर से खिलाड़ियों पर जमकर इनाम की बारिश भी की गई है.
टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश
टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2025 की जीत काफी खास रही. इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया. 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले और 7 मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये पहला मौका था जब दोनों देशों की क्रिकेट टीमें आमने-सामने आईं. ऐसे में एशिया कप पर सभी की नजर थी और इस दौरान टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 3 बार हराया. बीसीसीआई ने इस शानदार जीत का जश्न मनाने के लिए बड़ा कदम उठाया और टीम के लिए 21 करोड़ रुपए के इनाम का ऐलान किया.
इससे पहले टीम इंडिया 9 मार्च 2025 को न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता बनी थी. भारतीय टीम ने तीसरी बार इस टूर्नामेंट को जीता था. इस जीत के बाद बोर्ड ने खिलाड़ी, कोचिंग स्टाफ समेत टूर्नामेंट में टीम से जुड़े सभी सदस्यों के लिए 20 मार्च को 58 करोड़ रुपए के इनाम का ऐलान किया था. चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया ने एक भी मैच नहीं हारा था और खिताब अपने नाम किया था.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए मिले 125 करोड़
टीम इंडिया ने इन दोनों टूर्नामेंट से पहले जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी. खिताबी मैच में भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका से हुआ था, जिसमें उन्होंने अफ्रीका को 7 रनों से मात दी थी और ट्रॉफी को 17 साल के लंबे इंतजार के बाद फिर अपने नाम किया था. तब बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपए की प्राइज मनी का ऐलान किया गया था. जो अभी तक की सबसे बड़ी प्राइज मनी भी है. यानी टीम इंडिया को इन तीन टूर्नामेंट्स जीतने पर बीसीसीआई की ओर से कुल 204 करोड़ रुपए का इनाम दिया गया है.