2 नवंबर 2025 की तारीख को भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा के लिए यादगार बनाने वाली भारतीय महिला टीम की सफलता का देशभर में जश्न जारी है. नवी मुंबई में साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर भारतीय टीम ने पहली बार ICC महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पहुंची, जहां उनके बीच काफी देर तक चर्चा हुई और पीएम ने टीम का हौसला बढ़ाया.
बुधवार 5 नवंबर को वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया नई दिल्ली पहुंची और फिर 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पहुंची. इस दौरान टीम इंडिया की सभी 16 सदस्य मौजूद थीं और कप्तान हरमनप्रीत के हाथ में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी थी. टीम के साथ हेड कोच अमोल मजूमदार और BCCI के नए अध्यक्ष मिथुन मन्हास भी मौजूद थे. टीम इंडिया ने उसी हॉल में भारतीय टीम से मुलाकात और बात की, जहां पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा और उनकी टीम इंडिया पीएम से मिली थी.
टीम इंडिया ने पीएम को ‘Namo’ नाम लिखी हुई एक जर्सी गिफ्ट की, जिसमें सभी खिलाड़ियों के नाम और उनके साइन थे. टीम से मिले इस खास गिफ्ट से प्रधानमंत्री भी खुश दिखे और ट्रॉफी के साथ तस्वीर भी खिंचवाई. मोदी ने भारतीय टीम के प्रदर्शन और इतनी बड़ी उपलब्धि के लिए जमकर तारीफ की. इस दौरान प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रही ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने मोदी से 2017 वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद मुलाकात का जिक्र किया और बताया कि कैसे उस वक्त प्रधानमंत्री की कही बातों ने उनका हौसला बढ़ाया था.
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी दीप्ति के इंस्टाग्राम बायो और उनके एक टैटू का जिक्र किया. असल में दीप्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में ‘जय श्री राम’ लिखा है, जबकि उनके हाथ में हनुमान जी का टैटू बना हुआ है. PM के जिक्र के बाद दीप्ति ने बताया कि इन दोनों से उन्हें काफी हिम्मत मिलती है.
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 2017 का जिक्र किया और कहा कि तब टीम बिना ट्रॉफी के उनसे मिली थी लेकिन अब वो ज्यादा से ज्यादा खिताब जीतकर उनसे मिलना चाहेगी. इतना ही नहीं भारतीय कप्तान ने जब पूछा कि पीएम अपने वक्त में इतनी सारी चीजें कैसे मैनेज करते हैं तो मोदी ने कहा कि ये उनकी जिंदगी का हिस्सा और आदत बन चुका है. इतना ही नहीं, टीम इंडिया की युवा तेज गेंदबाज क्रांति गौड ने जब कहा कि उनका भाई प्रधानमंत्री का बड़ा फैन है तो पीएम मोदी ने उन्हें भी अपने आवास में आने का निमंत्रण दिया.