Team India Fined: टीम इंडिया को मिली सजा, आईसीसी ने लगाया जुर्माना, हुई ये गलती

India Womens vs Australia Womens: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया से सीरीज तो गंवाई ही साथ ही उसपर आईसीसी ने जुर्माना भी ठोक दिया है. आईसीसी ने स्लो ओवर रेट की वजह से टीम पर जुर्माना लगाया. आईसीसी ने टीम इंडिया की 10 फीसदी मैच फीस काटी है. बता दें इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम पर भी जुर्माना लगा था. वो टीम भी तय समय पर अपने ओवर पूरे नहीं कर पाई थी. अब टीम इंडिया ने ये गलती की है, बता दें भारतीय टीम तय समय से 2 ओवर कम फेंक पाई जिसका उसे नुकसान हुआ.

तीसरा वनडे हारी टीम इंडिया

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे 43 रनों से गंवा दिया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 412 रन ठोके थे जिसके जवाब में टीम इंडिया ने भी 369 रन बनाए. ओपनर स्मृति मंधाना ने शानदार शतक लगाते हुए 125 रनों की पारी खेली थी. गजब की बात ये है कि मंधाना का स्ट्राइक रेट 198 का रहा था. मंधाना ने 63 गेंदों से सजी पारी में 5 छक्के और 17 चौके लगाए थे. इस खिलाड़ी ने सिर्फ 50 गेंदों में शतक ठोक इतिहास रचा था. मंधाना के अलावा दीप्ति शर्मा ने 72 रनों कीपारी खेली थी. वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 35 ओवर में 52 रन ठोके थे. हालांकि इन पारियों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीता और साथ ही सीरीज भी उसके नाम हो गई.

सीरीज गंवाई लेकिन वर्ल्ड कप की तैयारी पक्की

भारतीय टीम ने वनडे सीरीज जरूर गंवा दी लेकिन उसकी वर्ल्ड कप की तैयारी पक्की लग रही है. स्मृति मंधाना खासतौर पर बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही हैं. बाएं हाथ की इस ओपनर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 की औसत से 300 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 2 शतक और एक अर्धशतक लगाया. दीप्ति शर्मा ने भी 66 की औसत से 132 रन बनाए. गेंदबाजी में क्रांति गौड़ ने 5 विकेट झटक अच्छा प्रदर्शन किया. अरुंधति रेड्डी और दीप्ति शर्मा ने 4-4 विकेट चटकाए. अब देखना ये है कि अपने ही घर पर होने वाले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है, क्या वो अपना पहला वर्ल्ड कप जीत पाएगी?