Team India – दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 मुकाबले से पहले टीम इंडिया (Team India) को एक बड़ा झटका लग सकता है। आपको बता दे टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel), जो ICC की T20 ऑलराउंडर रैंकिंग में 12वें नंबर पर काबिज हैं, चोटिल हो गए हैं और पाकिस्तान के खिलाफ उनकी उपलब्धता संदिग्ध हो गई है।
याद दिला दे ओमान के खिलाफ हुए आखिरी ग्रुप मैच में फील्डिंग के दौरान अक्षर के सिर पर चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। इस वजह से अब टीम इंडिया (Team India) की बैलेंसिंग और कॉम्बिनेशन पर बड़ा असर पड़ सकता है।
कैसे लगी थी अक्षर को चोट
आपको बता दे अबू धाबी में खेले गए ओमान के खिलाफ मैच के दौरान 15वें ओवर की पहली गेंद पर हामिद मिर्जा ने शॉट खेला। लिहाज़ा, गेंद हवा में काफी ऊंची गई और टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल कैच लेने के लिए दौड़े। लेकिन अफ़सोस, वह गेंद को पकड़ नहीं पाए और गिरते वक्त उनका सिर जमीन से टकरा गया।
Also Read – दूसरा विराट कोहली निकला ये खिलाड़ी, पिता का निधन होने के बाद भी एशिया कप में खेलेगा
फिर इसके तुरंत बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया और टीम इंडिया (Team India) की मेडिकल टीम ने उनका चेकअप किया। साथ ही बता दे फील्डिंग कोच टी दिलीप ने मैच के बाद कहा कि अक्षर “ठीक दिख रहे हैं”, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ कम समय में रिकवरी करना उनके लिए चुनौती होगी।
अक्षर पटेल का प्रदर्शन
टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अभी तक शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया है।
- बता दे पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 18 रन देकर 2 विकेट लिए और मिडिल ओवर्स में विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाया।
- तो वहीं ओमान के खिलाफ उन्होंने बल्ले से केवल 13 गेंदों में 26 रन ठोके और एक ओवर में सिर्फ 4 रन दिए।
- कुल मिलाकर उनका गेंदबाजी औसत सिर्फ 11.66 रहा है, जो उनकी उपयोगिता को दर्शाता है।
गौरतलब है कि टीम इंडिया (Team India) में वह एकमात्र स्पिन ऑलराउंडर हैं, जो बैटिंग और बॉलिंग दोनों में योगदान देते हैं। लिहाज़ा, यही वजह है कि उनकी फिटनेस टीम की सफलता के लिए बेहद अहम है।
टीम इंडिया की दिक्कतें
अगर टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलते हैं तो टीम इंडिया (Team India) की परेशानी बढ़ जाएगी। क्योंकि वर्तमान स्क्वाड में सिर्फ दो रेगुलर स्पिनर – कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती हैं। लिहाज़ा ऐसे में टीम को बैलेंस बनाए रखने के लिए एक अतिरिक्त पेसर खिलाना पड़ सकता है। हालांकि, स्टैंडबाय लिस्ट में वॉशिंगटन सुंदर और रियान पराग जैसे विकल्प मौजूद हैं, लेकिन अक्षर जैसा अनुभव और भरोसा किसी के पास नहीं है।
गंभीर मैच से पहले बड़ा सवाल
टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान का सुपर-4 मुकाबला 21 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। याद दिला दे दोनों टीमों के बीच ग्रुप स्टेज में हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। लिहाज़ा, ऐसे में पाकिस्तान बदला लेने के मूड में उतरेगा।
वहीं, भारत (Team India) चाहेगा कि उसका कॉम्बिनेशन मजबूत रहे। लेकिन अक्षर की चोट ने टीम मैनेजमेंट को दुविधा में डाल दिया है। क्या वह पूरी तरह फिट होकर मैदान पर उतर पाएंगे या टीम इंडिया (Team India) को बिना स्पिन ऑलराउंडर के खेलना होगा? इसका जवाब अगले 24 घंटों में मिल जाएगा।
Also Read – IND vs PAK मैच से पहले Axar Patel इंजर्ड, बचे हुए मैच खेलना भी मुश्किल, ये स्पिनर करेगा रिप्लेस
Also Read – IND vs PAK मैच से पहले Axar Patel इंजर्ड, बचे हुए मैच खेलना भी मुश्किल, ये स्पिनर करेगा रिप्लेस
FAQs
क्या अक्षर पटेल पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में खेल पाएंगे?
अगर अक्षर पटेल फिट नहीं हुए तो टीम इंडिया के पास क्या विकल्प हैं?
The post Team India के लिए बुरी खबर, 12वें नंबर की रैंकिंग वाला ऑलराउंडर इंजर्ड, Pakistan के खिलाफ खेलना संदिग्ध appeared first on khelja.