Tazmin Brits Record: महिला वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका की टीम की तैयारी कमाल चल रही है. पाकिस्तान के दौरे पर साउथ अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजों ने मानो कहर ही ढाया हुआ है. पाकिस्तान को पहले वनडे में हराने के बाद दूसरे वनडे में भी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों का कमाल दिखा. खासतौर पर ओपनर टैज्मिन ब्रिट्स का जिन्होंने लाहौर में शानदार शतक लगाया. टैज्मिन ब्रिट्स ने महज 106 गेंदों में शतक लगाया. ये बल्लेबाज शतक तक नहीं रुकी, टैज्मिन ने 141 गेंदों में 171 रनों की पारी खेली, जिसमें 20 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. बता दें टैज्मिन ब्रिट्स ने वनडे में लगातार तीन शतक जड़ दिए हैं और इसके साथ ही उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
टैज्मिन ब्रिट्स का रिकॉर्ड
टैज्मिन ब्रिट्स महिला वनडे क्रिकेट में लगातार तीन शतक जमाने वाली पहली साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में सिर्फ एमी सैटरवेट ने महिला वनडे में लगातार 4 शतक जमाने वाली खिलाड़ी हैं. अब ब्रिट्स ने लगातार तीन मैचों में ये कारनामा दोहराया है. ब्रिट्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला शतक लगाया, इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने नाबाद 101 रन बनाए और अब एक बार फिर उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी जड़ी है.
3 Centuries in row for Tazmin Brits
101 vs Wi
101* vs pak
128* vs Pak pic.twitter.com/oiwhhVmIIo— Bleed Blue (@CricCrazyVeena) September 19, 2025
टैज्मिन ब्रिट्स की फॉर्म है कमाल
टैज्मिन ब्रिट्स इस साल कमाल फॉर्म में हैं. इस खिलाड़ी ने मौजूदा साल में 9 पारियों में 4 शतक लगा दिए हैं. बड़ी बात ये है कि ये खिलाड़ी कुल 6 वनडे शतक लगा चुकी है. 8 में से 6 बार ये खिलाड़ी पचास को शतक में बदलने में कामयाब रही है. टैज्मिन ने अबतक 39 वनडे मैचों में 38.35 की औसत से 1419 रन बनाए हैं. टैज्मिन ब्रिट्स की इस पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने 46 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 292 रन बनाए.
लॉरा वूलवार्ट ने भी ठोका शतक
लॉरा वूलवार्ट ने भी टैज्मिन ब्रिट्स की तरह शतकीय पारी खेली. साउथ अफ्रीकी कप्तान ने 10 चौकों की मदद से 129 गेंदों में 100 रन बनाए. वूलवार्ट ने वनडे क्रिकेट में 9वीं बार सेंचुरी ठोकी.