पाकिस्तान में 18 नवंबर से ट्राई सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज में पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका और जिम्बाब्वे की टीमें हिस्सा लेंगी. इस सीरीज से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. श्रीलंका ने दो स्टार खिलाड़ियों ने अचानक पाकिस्तान छोड़ दिया है, जिसके पीछे एक बड़ी वजह सामने आई है. इससे पहले पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज भी खेली गई थी, तब इस्लामाबाद में हुए घातक आत्मघाती हमले के बाद सुरक्षा चिंताओं के कारण श्रीलंकाई टीम के कई खिलाड़ी स्वदेश लौटना चाहते थे, लेकिन पीसीबी ने उन्हें कड़ी सुरक्षा का आश्वासन दिया जिसके बाद मेहमान टीम ने वहीं रुकने का फैसला किया था.
श्रीलंका के दो स्टार खिलाड़ी बाहर
टी20 ट्राई सीरीज से ठीक पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान चरिथ असलंका और तेज गेंदबाज असिथ फर्नांडो बीमारी के चलते स्वदेश लौट गए हैं और अब वह इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे. दो सीनियर खिलाड़ी बीमारी के कारण वापस लौट गए हैं. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने आधिकारिक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की. बोर्ड ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों को पूरी तरह ठीक होने के लिए श्रीलंका वापस बुलाया गया है ताकि बीजी इंटरनेशनल शेड्यूल से पहले उन्हें आराम मिल सके.
असलंका की गैरमौजूदगी में पूर्व कप्तान दासुन शनाका को ट्राई सीरीज के लिए टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं असिथ फर्नांडो की जगह युवा तेज गेंदबाज पवन रत्नायके को श्रीलंकाई टी20 स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया है. इस सीरीज में श्रीलंका अपना पहला मैच 20 नवंबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. इसके बाद 22 नवंबर को उसका सामना पाकिस्तान से होगा. फिर 25 नवंबर को श्रीलंका एक बार फिर जिम्बाब्वे ने भिड़ेगी. वहीं, 27 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी. इसके बाद 29 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा.
ट्राई सीरीज के लिए श्रीलंका की अपडेटेड टीम
दासुन शनाका (कप्तान) पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कामिल मिशारा, कामिंडु मेंडिस, भानुका राजपक्षे, जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, दुशान हेमंथा, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा, ईशान मलिंगा, पवन रतनायके.