इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला क्राइस्टचर्च के मैदान पर खेला गया. इस मैच में क्रिकेट फैंस को चौकों- छक्कों की बारिश देखने को मिली और इंग्लैंड एक दमदार जीत हासिल करने में कामयाब रही. इसी के साथ इंग्लैंड ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. इस मुकाबले में फिल सॉल्ट और हैरी ब्रुक की ओर से तूफानी पारियां देखने को मिली, जिसने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
इंग्लैंड ने बोर्ड पर लगाया बड़ा टोटल
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जो गलत साबित हुआ. इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए. इस दौरान ओपनर फिल सॉल्ट ने एक शानदार पारी खेली. उन्होंने 56 गेंदों पर 85 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. वहीं, कप्तान हैरी ब्रुक ने सिर्फ 35 गेंदों पर 78 रन ठोके, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. इनके अलावा टॉम बैंटन ने 29 रन और जैकब बेथेल ने 24 रनों का योगदान दिया.
दूसरी ओर न्यूजीलैंड के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए. काइल जैमीसन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए, लेकिन उन्होंने 47 रन खर्च किए. वहीं,जैकब डफी और माइकल ब्रेसवेल ने 1-1 बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया. लेकिन इन गेंदबाजों ने भी 10 से ज्यादा की इकॉनमी से रन खर्च किए.
18 ओवर में ढेर हुई न्यूजीलैंड की टीम
237 रनों के टारगेट के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 18 ओवर में 171 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई. इस दौरान टिम सीफर्ट ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. मिचेल सैंटनर ने भी 36 रनों का योगदान दिया. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सका. मार्क चैपमैन भी 28 रन ही बना सके. खास बात ये रही कि इन दोनों टीमों ने मिलकर इस मैच में 407 रन बनाए, जो इन टीमों के बीच एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड भी है.
इंग्लैंड की गेंदबाजों की बात की जाए तो आदिल रशीद सबसे सफल गेंदबाज रहे. आदिल रशीद ने 4 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वहीं, ल्यूक वुड, ब्रायडन कार्से और लियाम डॉसन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.