T20I मैच में अकेले उड़ाए 8 विकेट, 4 खिलाड़ियों को किया 0 पर आउट, बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Sonam Yeshey Record: वैसे तो टी20 क्रिकेट को बल्लेबाजों का खेल माना जाता है, जिसमें गेंदबाजों की धुनाई होती रहती है लेकिन भूटान में खेले गए मैच में कुछ ऐसा हुआ है जिसपर यकीन कर पाना मुश्किल है. दरअसल भूटान की टीम ने म्यांमार को सिर्फ 45 रनों पर ढेर कर दिया, ये टीम 56 गेंदों तक ही मैदान पर टिक पाई और म्यांमार को सबसे ज्यादा नुकसान बाएं हाथ के स्पिनर सोनम येशे ने पहुंचाया. सोनम येशे ने इस मैच में टी20 इंटरनेशनल का बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया.

सोनम येशे ने झटके 8 विकेट

सोनम येशे ने म्यामांर के खिलाफ टी20 मैच में अकेले ही 8 विकेट उड़ा दिए. बाएं हाथ के इस स्पिनर को तीसरे ओवर में ही अटैक पर लाया गया और देखते ही देखते सोनम ने पूरी विरोधी टीम को ताश के पत्तों की तरह ढेर कर दिया. सोनम ने म्यांमार के टॉप 5 बल्लेबाजों को आउट किया. उन्होंने इसके बाद तीन विकेट और लेकर म्यांमार की पूरी पारी को 50 से पहले ही ढेर कर दिया. सोनम येशे ने म्यांमार के चार बल्लेबाजों को तो खाता ही नहीं खोलने दिया.

82 रनों से मिली भूटान को जीत

सोनम येशे की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भूटान को 82 रनों से जीत मिली. पहले बल्लेबाजी करते हुए भूटान ने 127 रन बनाए थे जो कि म्यांमार के लिए पहाड़ सा स्कोर साबित हुआ. बता दें सोनम येशी इंटरनेशनल क्रिकेट या किसी भी टी20 मैच में 8 विकेट झटकने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. येशे की इस उपलब्धि से पहले, पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में केवल दो गेंदबाजों ने सात विकेट लिए थे. स्याजरुल इद्रस ने 2023 में चीन के खिलाफ 8 रन देकर 7 विकेट झटके थे. बहरीन के अली दाऊद ने इसी साल भूटान के खिलाफ 19 रन देकर 7 विकेट उड़ाए थे. अब ये रिकॉर्ड भूटान के स्पिनर सोनम येशे के नाम हो गया है.