सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सुपर लीग स्टेज में एक रोमांचक मैच देखने को मिला. पुणे के डीवाई पाटिल स्टेडियम में झारखंड ने पंजाब के खिलाफ एक ऐतिहासिक जीत हासिल की. इस मैच में जमकर रन बने और फैंस खूब चौके-छक्के देखने को मिले. इसी के साथ ईशान किशन की कप्तानी वाली झारखंड टीम ने सुपर लीग में जीत के साथ आगाज किया और 4 अहम पॉइंट्स हासिल किए. इस मैच में झारखंड के लिए कई खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया.
पंजाब की टीम ने बोर्ड पर लगाया बड़ा स्कोर
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 235 रन बनाए, जिसमें सलिल अरोड़ा की शतकीय पारी शामिल रही. उन्होंने 39 गेंदों में शतक बनाया और 45 गेंदों में नाबाद 125 रन ठोके. जिसमें 9 चौके और 11 छक्के शामिल रहे. लेकिन उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सका. दूसरी ओर, झारखंड के लिए इस मैच में सुशांत मिश्रा और बाल कृष्ण ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट हासिल किए.
झारखंड ने 18.1 ओवर में जीता मैच
लेकिन झारखंड की टीम के सामने ये टारगेट छोटा साबित हुआ. झारखंड ने सिर्फ 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया. इसमें कुमार कुशाग्र की विस्फोटक नाबाद पारी और ईशान किशन की दमदार शुरुआत का अहम योगदान रहा. ईशान किशन ने सिर्फ 23 गेंदों पर 47 रन बनाकर रन चेज का आगाज किया. इसके बाद कुमार कुशाग्र ने 42 गेंदों पर नाबाद 86 रन बनाकर मुकाबले को एकतरफा कर दिया. उनकी इस पारी में 8 चौके और 4 छक्के देखने को मिले. वहीं, अनुकूल रॉय ने 37 रन और पंकज कुमार ने 39रनों की पारियां खेलीं, जिसके चलते टीम ने एक ऐतिहासिक जीत हासिल की.
𝐑𝐚𝐰 𝐄𝐦𝐨𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬
Joy, jubilation, and history as Jharkhand achieve the highest successful run chase in the history of Syed Mushtaq Ali Trophy against Punjab in Pune!
#SMAT | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/saPWfEkdB1
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 12, 2025
इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर 432 रन बनाए, जो टी20 क्रिकेट में काफी कम देखने को मिलता है. वहीं, ये सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज भी साबित हुआ. झारखंड ने मुंबई का रिकॉर्ड तोड़ा, मुंबई ने 2024 आंध्र प्रदेश के खिलाफ 230 रनों का टारगेट हासिल किया था.


#SMAT | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/saPWfEkdB1