T20 World Cup 2026: श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर जयसूर्या 2026 में इस टीम के लिए खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप, स्क्वॉड का एलान

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए यूएसए स्क्वॉड का एलान हो गया है, जिसमे कई भारतीय मूल के खिलाड़ी भी शामिल हैं. हालांकि एक नाम ऐसा है, जो पूर्व में श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट भी खेल चुका है और अब यूएसए के लिए डेब्यू करने को तैयार हैं.

ये नाम है शेहान जयसूर्या का, जो यूएसए टीम में शामिल किए गए हैं.

कौन हैं शेहान जयसूर्या?

शेहान जयसूर्या का जन्म 12 सितंबर, 1991 को कोलंबो में हुआ था. 34 वर्षीय बैटिंग ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 2015 में श्रीलंका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. वनडे और टी20, दोनों फॉर्मेट में उन्होंने उसी साल डेब्यू किया.

शेहान जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए 12 वनडे मैचों में 195 रन बनाए और 3 विकेट लिए. 18 टी20 इंटरनेशनल मैचों में शेहान ने 241 रन बनाए और 3 विकेट लिए. उन्होंने 2019 में श्रीलंका के लिए अपना आखिरी वनडे और 2020 में आखिरी टी20 मैच खेला था.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए USA का स्क्वॉड

मोनांक पटेल (कप्तान), जेसी सिंह, एंड्रीज गौस, शेहान जयसूर्या, मिलिंद कुमार, शायान जहांगीर, सैतेजा मुक्कमाला, संजय कृष्णमूर्ति, हरमीत सिंह, नोस्थुश केनजिगे, शैडली वान शल्कविक, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान, मोहम्मद मोहसिन, शुभम रंजने.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 ग्रुप स्टेज में USA का शेड्यूल

  • 7 फरवरी – भारत बनाम अमेरिका, मुंबई
  • 10 फरवरी – पाकिस्तान बनाम अमेरिका, कोलंबो
  • 13 फरवरी – नीदरलैंड बनाम अमेरिका, चेन्नई
  • 15 फरवरी – नामीबिया बनाम अमेरिका, चेन्नई.

 

Leave a Comment