T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद से ही BCB भारत में ना खेलने पर अड़ा हुआ है. जिसके बाद सुरक्षा और बाकी मुद्दों का हवाला देते हुए BCB ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत में होने वाले अपने मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग की थी. वहीं अब उसने आईसीसी के सामने एक और मांग रख दी है.
बांग्लादेश ने ICC के सामने रखी नई मांग
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अब ICC से अनुरोध किया है कि वह आयरलैंड के साथ अपना ग्रुप स्वैप कर ले, ताकि बांग्लादेश के सभी ग्रुप स्टेज मैच श्रीलंका में खेले जा सकें. 17 जनवरी को ढाका में ICC प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में BCB ने यह औपचारिक प्रस्ताव रखा है. ग्रुप स्वैप को न्यूनतम लॉजिस्टिकल बदलाव के साथ इस मुद्दे को सुलझाने का एक तरीका माना जा रहा है.
फिलहाल बांग्लादेश ग्रुप C में है, जहां उनके मैच भारत में होने हैं. वह कोलकाता में वेस्टइंडीज, इटली और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच खेलेंगे, वहीं नेपाल के खिलाफ उनका चौथा ग्रुप मैच मुंबई में होगा. दूसरी ओर, आयरलैंड ग्रुप B में है, और उनके सभी मैच श्रीलंका में हैं. वह कोलंबो में श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और ओमान के खिलाफ खेलेंगे, इसके अलावा जिम्बाब्वे के खिलाफ उनका आखिरी ग्रुप मैच कैंडी में रखा गया है. फिलहाल ICC या आयरलैंड की ओर से इस प्रस्ताव पर कोई बयान सामने नहीं आया है. हालांकि, कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि आयरलैंड को ICC से आश्वासन मिला है कि उन्हें जबरन ग्रुप स्वैप नहीं कराया जाएगा और उनके मैच श्रीलंका में ही रहेंगे.