टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश का ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले को बॉयकॉट करने की बातें कर रहा है. 26 जनवरी को पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने पाकिस्तानी पीएम से मुलाकात की और वहां भारत के खिलाफ मैच को बॉयकॉट करने का मुद्दा भी रखा गया. अब इस मुद्दे पर फैसला शुक्रवार तक लिया जाएगा. हालांकि इसी बीच अब खबर आ रही है कि अगर पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले का बॉयकॉट करती है तो उसे टी20 वर्ल्ड कप से बाहर किया जाएगा और उसकी जगह बांग्लादेश को दोबारा टूर्नामेंट में शामिल किया जाएगा.
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जगह खेलेगा बांग्लादेश?
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी में पाकिस्तान की अजीबोगरीब हरकत के बाद ये चर्चा है कि इस टीम को हटाकर बांग्लादेश को ग्रुप ए में दोबारा शामिल किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट से हटने का फैसला करता है, तो बांग्लादेश को ग्रुप ए में उनकी जगह रखा जाएगा. साथ ही बांग्लादेश को सभी मैच श्रीलंका में ही खेलने का मौका दिया जाएगा.’ बता दें बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया है क्योंकि वो आखिरी मौके पर अपने सभी मैच भारत की बजाए श्रीलंका में खेलना चाहता था. आईसीसी ने इस मुद्दे पर वोटिंग कराई और बांग्लादेश को करारी हार मिली. बांग्लादेश के बाहर होने के बाद से पाकिस्तान अपनी राजनीति कर रहा है लेकिन आईसीसी ने उसके लिए भी पूरा इंतजाम कर दिया है.
पाकिस्तान ने भारत के मैच का बॉयकॉट किया तो…
बता दें पाकिस्तान सिर्फ भारत के खिलाफ मैच जो कि 15 फरवरी को खेला जाना है उसे बॉयकॉट करने की योजना बना रहा है. हालांकि क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा होना मुश्किल है क्योंकि पाकिस्तान को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. पाकिस्तान की टीम पर कई प्रतिबंध लग सकते हैं. आईसीसी के साथ पाकिस्तान ने जो समझौता किया है इसे उसका उल्लंघन माना जाएगा. पाकिस्तान को वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट से भी निलंबित किया जा सकता है.