मस्कट में टी20 वर्ल्ड कप एशिया और ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्वालीफायर 2025 के सुपर-6 स्टेज में बेहतर प्रदर्शन के बाद तीन टीमों ने आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया. इसी के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सभी 20 टीमों के नाम तय हो गए. ये टूर्नामेंट अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करने वाली आखिरी टीम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) बनी. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने ओमान के मैदान पर जापान को हराकर टिकट हासिल किया.
खबर अपडेट हो रही है…