बीसीसीआई ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस 15 सदस्यीय टीम में सबसे बड़ा झटका स्टार ओपनर शुभमन गिल को लगा है, जिन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है. गिल हाल ही में टी20 इंटरनेशनल टीम के उपकप्तान थे और उनकी बल्लेबाजी पर बड़ी उम्मीदें टिकी थीं, लेकिन टी20 फॉर्मेट में उनके हालिया औसत प्रदर्शन ने सेलेक्टर्स को यह कठोर फैसला लेने पर मजबूर कर दिया है.
शुभमन गिल का कटा पत्ता
सेलेक्टर्स ने इस बार टीम कॉम्बिनेशन पर जोर देते हुए गिल की जगह बाकी विकल्पों को तरजीह दी है. उनकी गैरमौजूदगी में निश्चित रूप से टीम की ओपनिंग जोड़ी पर असर डालेगी, जहां अब अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन नजर आ सकते हैं. वहीं, ऑलराउंडर अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है, जो उनकी लगातार अच्छी फॉर्म को देखते हुए लिया गया फैसला माना जा रहा है. अक्षर की स्पिन गेंदबाजी और उपयोगी बल्लेबाजी घरेलू परिस्थितियों में भारत के लिए अहम साबित हो सकती है.
खबर अपडेट हो रही है…