भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए शनिवार 20 दिसंबर यानि आज टीम इंडिया का ऐलान होगा. मुंबई में आज अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग होगी, जिसमें वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड का चयन होगा. पिछले कुछ महीनों में टीम इंडिया के टी20 स्क्वॉड में मौजूद खिलाड़ियों को देखकर ये जरूर नजर आ रहा है कि सेलेक्शन इतना मुश्किल नहीं होगा लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता की वजह बनी है. ऐसे में नजरें इस बात पर हैं कि कहीं उन पर तो कई बड़ा एक्शन नहीं होगा.
मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के हेडक्वार्टर में शनिवार को ये मीटिंग होगी, जिसमें पांचों सेलेक्टर मौजूद रहेंगे. मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव भी इसका हिस्सा हो सकते हैं. इस मीटिंग के बाद बोर्ड हेडक्वार्टर में ही दोपहर डेढ़ बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर स्क्वॉड का ऐलान करेंगे. BCCI ने शुक्रवार को ही इसका ऐलान किया और साथ ही बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्यकुमार यादव भी हिस्सा लेंगे.
सूर्यकुमार यादव पर क्यों उठ रहे सवाल?
मगर टीम के ऐलान से एक दिन पहले ही भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए आखिरी टी20 मैच में जो नजारा दिखा, उससे सवाल उठने लगे हैं कि क्या टीम इंडिया खराब फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ी को कप्तान के तौर पर बरकरार रख सकती है. अहमदाबाद में खेले गए इस आखिरी मैच में भारत ने 30 रन से जीत दर्ज की लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर फेल रहे और 7 गेंदों में 5 रन बनाकर ही आउट हो गए. इस पूरी सीरीज में सूर्या 4 पारियों में सिर्फ 34 रन ही बना सके थे.
सूर्या के लिए सिर्फ ये सीरीज ही नहीं, बल्कि पूरा साल ही बेहद खराब रहा है. उन्होंने इस साल 21 पारियों में 13.62 की औसत और 123 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 218 रन बनाए हैं और एक भी अर्धशतक नहीं जमा सके हैं. ऐसे में वो सवालों के घेरे में हैं. सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि अगर सूर्यकुमार यादव वर्ल्ड कप में कप्तान रहते हैं लेकिन उनकी फॉर्म का हाल यही रहता है तो उन्हें प्लेइंग-11 से ड्रॉप भी नहीं किया जा सकेगा. ऐसे में ये टीम इंडिया के लिए घातक साबित हो सकता है.
क्या जाएगी सूर्या की कप्तानी?
तो क्या सूर्या को कप्तानी से हटाया जा सकता है? क्या सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग में कोई चौंकाने वाला फैसला हो सकता है? क्या हार्दिक पंड्या को एक बार फिर कप्तानी मिल सकती है, जिन्होंने इस सीरीज में वापसी की और बल्ले के साथ ही गेंदबाजी में भी तहलका मचाया? कोच गौतम गंभीर और खुद अगरकर के बयानों और उनके तरीकों पर गौर फरमाएं तो इसकी संभावना नहीं है और वर्ल्ड कप के इतने करीब आकर डेढ़ साल से कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव को ही बरकरार रखा जाना तय है.
किनका कटेगा पत्ता?
अगर बाकी जगहों की बात करें तो सूर्या की तरह टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल भी सवालों के घेरे में हैं. वो भी इस पूरे साल टी20 इंटरनेशनल में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके. उनके चलते संजू सैमसन को प्लेइंग-11 से बाहर किया गया, जबकि यशस्वी जायसवाल तो स्क्वॉड में जगह तक नहीं बना पा रहे. मगर फिर भी गिल को बाहर किए जाने की संभावना कम ही नजर आती है और इसके चलते जायसवाल को बाहर बैठना पड़ सकता है. इसी तरह नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को भी रिजर्व में रहकर ही काम चलाना पड़ सकता है.
टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.