T20 World Cup 2026 में इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला, टीम इंडिया का इस देश से पहला मैच!

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अब करीब ढाई महीने ही बचे हैं लेकिन टूर्नामेंट का शेड्यूल अभी तक सामने नहीं आया है. भारत और श्रीलंका में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में 20 टीम हिस्सा लेने वाली हैं लेकिन किस टीम का मैच कब और कहां होगा, इसको लेकर स्थिति साफ फिलहाल साफ नहीं है. मगर संभावित शेड्यूल को लेकर खबरें छन कर आने लगी हैं. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टूर्नामेंट की मेजबान और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के खिलाफ खेलेगी. वहीं भारत-पाकिस्तान का हाई-प्रोफाइल मैच 15 फरवरी को हो सकता है.

भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से 8 मार्च 2026 के बीच टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा. टूर्नामेंट के फाइनल शेड्यूल पर अभी मुहर नहीं लगी है लेकिन एक संभावित शेड्यूल बनाया गया है. रेवस्पोर्ट्ज की रिपोर्ट में इस संभावित कार्यक्रम के हवाले से बताया गया है कि कोलंबो में भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला होगा. कोलंबो के 2 स्टेडियम में वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे. ऐसे में भारत-पाकिस्तान का मैच कहां होगा, ये फिलहाल तय नहीं हुआ है.

इस बार भी टी20 वर्ल्ड कप पिछले संस्करण वाले प्रारूप में ही खेला जाएगा, जिसमें 20 टीम को 5-5 के चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा जाएगा. संभावित शेड्यूल से यही समझ आ रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तरह एक बार फिर भारत, पाकिस्तान और अमेरिका एक ही ग्रुप में रहेंगे. पिछले बार टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में इन दोनों टीम को हराया था, जबकि पाकिस्तान को अमेरिका से भी चौंकाने वाली शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

जहां तक वेन्यू की बात है तो भारत-पाकिस्तान मैच श्रीलंका में खेला जाएगा. भारत में खेलने से इनकार करने के कारण पाकिस्तानी टीम अपने सारे मैच श्रीलंका में ही खेलेगी. ऐसे में अगर पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल और फिर फाइनल में पहुंचती है तो ये दोनों मुकाबले भी श्रीलंका में खेले जाएंगे. अगर श्रीलंकाई टीम भी सेमीफाइनल में पहुंचती है तो वो भी अपना मैच घर में ही खेलेगी. हालांकि, पाकिस्तान और श्रीलंका के अंतिम-4 में नहीं पहुंचने की स्थिति में दोनों सेमीफाइनल भारत में खेले जाएंगे. हालांकि, सेमीफाइनल और फाइनल के वेन्यू पर भी अभी अंतिम फैसला होना बाकी है लेकिन संभावना यही है कि खिताबी मुकाबला अहमदाबाद में ही खेला जाएगा.