T20 World Cup 2026: पैट कमिंस के बिना ही उतरेगा ऑस्ट्रेलिया, टूर्नामेंट के इतने मुकाबलों से बाहर

टी20 वर्ल्ड कप 2026 जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, कई टीमों की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं. इसकी वजह टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन का दबाव तो है ही लेकिन कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस ज्यादा टेंशन दे रही है. मौजूदा चैंपियन भारतीय टीम को इस परेशानी से जूझ ही रही है, पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया भी इस मुसीबत में फंसी हुई है. मिचेल मार्श की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को तो टूर्नामेंट की शुरुआत ही अपने स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस के बिना करनी पड़ेगी, जो पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं और ग्रुप स्टेज के कुछ मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे.

(खबर अपडेट हो रही है)