टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तानी टीम हिस्सा लेगी या नहीं, इसको लेकर फैसला टल गया है. बांग्लादेश को वर्ल्ड कप से बाहर किए जाने के बाद वर्ल्ड कप के बहिष्कार की धमकी देने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि वो टूर्नामेंट में भागीदारी पर फैसला अगले कुछ दिनों में लेगा. पाकिस्तानी बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोमवार 26 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से मुलाकात की और इस मुद्दे पर चर्चा की. इसके बाद नकवी ने ऐलान किया कि टूर्नामेंट में खेलने को लेकर फैसला शुक्रवार (30 जनवरी) या फिर सोमवार (2 फरवरी) को लिया जाएगा.
(खबर अपडेट हो रही है)