नेपाल ने पिछले कुछ समय में बेहतरीन खेल दिखाया है और इसका इनाम अब उसे मिला है. नेपाल ने 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है. नेपाल बुधवार को 2026 आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की करने वाली 19वीं टीम बन गई है. इस टीम के अलावा ओमान ने भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है. नेपाल और ओमान टी20 वर्ल्ड कप में दूसरी बार खेलेंगी. साल 2024 में दोनों ही टीमों ने पहले राउंड में जगह बनाई थी. बता दें टी20 वर्ल्ड कप अगले साल 6 फरवरी से 7 मार्च के बीच भारत और श्रीलंका में होना है.
