T20 world cup 2026: तूफानी ऑलराउंडर का टूटा कंधा, इस खिलाड़ी की आ गई मौज

South Africa, Donovan Ferreira: टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से हो रहा है. लेकिन, उससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम को बड़ा झटका लगता हुआ दिख रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि उसके धाकड़ ऑलराउंडर डोनोवन फरेरा को इंजरी हो गई है. SA20 में खेलते हुए फरेरा का कंधा चोटिल हो गया, जिसके बाद उनके खेलने पर सस्पेंस मंडराने लगा है.