टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी तेज कर दी हैं, लेकिन खिलाड़ियों की चोट मैनजमेंट के लिए बड़ी टेंशन साबित हो रही है. हाल ही में कई टीमों को अपने स्क्वॉड में बदलाव करने पड़े हैं. अब इसमें साउथ अफ्रीका का नाम भी शामिल हो रहा है. चोट के चलते साउथ अफ्रीका के 2 खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया है.
साउथ अफ्रीका की टीम में 2 बदलाव
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है. टोनी डी जॉर्जी और डोनोवन फरेरा चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. टोनी डी जॉर्जी को दिसंबर में भारत दौरे के दौरान हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया था, जिससे वह पूरी तरह रिकवर नहीं कर पाए हैं. वहीं डोनोवन फरेरा को SA20 में फील्डिंग के दौरान कंधे में फ्रैक्चर हो गया था. जिसके चलते ये दोनों खिलाड़ी टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
इन दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर विकेटकीपर-बल्लेबाज रायन रिकल्टन और विस्फोटक बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को टीम में शामिल किया गया है. रायन रिकल्टन की एंट्री उनकी शानदार फॉर्म के कारण हुई है. SA20 में उन्होंने 337 रन बनाए हैं और स्ट्राइक रेट भी 156.01 का रहा है. स्टब्स भी टीम के अहम बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन वह मेन स्क्वॉड में जगह बनाने से चूक गए थे. लेकिन अब उनकी भी वापसी हो गई है.