T20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल आने वाले कुछ समय में ICC जारी करेगी. लेकिन, उससे पहले उसके मुकाबलों के वेन्यू के नाम शॉर्टलिस्ट कर लिए गए हैं. T20 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले भारत के 5 शहरों में खेले जा सकते हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI के अधिकारियों की इसे लेकर बैठक हुई है, जिसमें वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तुलना में T20 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले कम ही शहरों में कराने का फैसला किया गया है.
भारत के इन 5 शहरों में T20 WC 2026 के मैच!
रिपोर्ट के मुताबिक BCCI के अधिकारियों की मीटिंग में हरेक वेन्यू पर 6-6 मुकाबले कराने की बात पर भी मुहर लगी. अब सवाल है कि BCCI ने भारत के किन शहरों के नाम T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट किए हैं? इसमें 5 शहर शामिल हैं. BCCI ने अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई को T20 वर्ल्ड कप के वेन्यू के तौर पर शॉर्टलिस्ट किया है.