Doug Bracewell Retirement: इन दिनों तमाम टीमें अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी में जुटी है. इससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के एक अनुभवी ऑलराउंडर ने संन्यास का फैसला लेकर सभी को चौंका दिया है.
ये वही खिलाड़ी है, जिसने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया था. उसने क्रिकेट करियर में 18 साल का सफर तय किया और कुल 637 विकेट झटके. घरेलू से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट तक इस खिलाड़ी ने अपनी अलग पहचान बनाई. ये कोई और नहीं बल्कि डग ब्रेसवेल हैं.
दरअसल, पिछले कुछ समय से डग ब्रेसवेल लगातार पसली की चोट से जूझ रहे थे. इसी चोट के चलते वह हालिया घरेलू सीजन में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए मैदान पर नहीं उतर पाए. फिटनेस की समस्या ने उनके करियर को लगातार प्रभावित किया. अब आखिरकार उन्होंने करियर पर ब्रेक लगाने का फैसला किया. भारत दौरे के लिए चुनी गई न्यूजीलैंड की वनडे और टी20 टीम में उन्हें जगह नहीं मिली पाई थी, जिसके बाद यह तय माना जा रहा था कि उनका भविष्य अनिश्चित है. 28 दिसंबर को 35 साल की उम्र में उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी.
डग ब्रेसवेल के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के लिए साल 2011 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था और 2023 में आखिरी मुकाबला खेला. उन्होंने कीवी टीम के लिए 28 टेस्ट, 21 वनडे और 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 74 विकेट लेने के साथ 568 रन भी बनाए, जबकि वनडे में उनके नाम 26 विकेट और 221 रन दर्ज हैं, वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 20 विकेट लेने के साथ 126 रन बनाए. एक ऑलराउंडर के रूप में ब्रेसवेल ने हमेशा टीम को संतुलन दिया, लेकिन अब ये खिलाड़ी मैदान पर नहीं दिखेगा.
डग ब्रेसवेल का सबसे यादगार प्रदर्शन 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट टेस्ट में देखने को मिला था. अपने तीसरे ही टेस्ट मैच में उन्होंने दूसरी पारी में 6/40 का ऐतिहासिक स्पेल डाला. पहली पारी में भी 3 विकेट झटके थे. इसी दमदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने यह टेस्ट महज 7 रनों से जीत लिया. यह प्रदर्शन आज भी उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि माना जाता है.
फर्स्ट क्लास और घरेलू क्रिकेट में भी छाए थे ब्रेसवेल
ब्रेसवेल के आंकड़े इंटरनेशनल क्रिकेट से ज्यादा बेहतर घरेलू क्रिकेट में रहे. उन्होंने 137 फर्स्ट क्लास मैचों में 4505 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं. गेंदबाजी में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 422 विकेट झटके. लिस्ट ए क्रिकेट में 93 मैचों में 112 विकेट और 1458 रन उनके नाम रहे. टी20 में भी उन्होंने 99 मुकाबलों में 1274 रन बनाने के साथ 103 विकेट लिए. कुल मिलाकर ब्रेसवेल ने 329 मैचों में 637 विकेट लेकर अपना करियर खत्म किया.
क्रिकेट से जुड़ा रहा ब्रेसवेल परिवार
डग ब्रेसवेल का परिवार शुरू से क्रिकेट से जुड़ा रहा है. उनके पिता ब्रेंडन ब्रेसवेल और चाचा जॉन ब्रेसवेल न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं. जॉन ब्रेसवेल बाद में कीवी टीम के कोच भी रहे. उनके अन्य चाचा डगलस और मार्क ने भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला. वहीं, उनके कजिन माइकल ब्रेसवेल मौजूदा समय में न्यूजीलैंड टीम का अहम हिस्सा हैं और जनवरी 2026 में भारत दौरे पर वनडे टीम की कप्तानी भी संभालने वाले हैं. इस तरह डग ब्रेसवेल का नाम भले ही अब मैदान पर न दिखे, लेकिन उनका क्रिकेट से रिश्ता हमेशा बना रहेगा.