T20 World Cup 2026: इंग्लैंड के 3 खिलाड़ियों समेत 42 लोगों के वीजा पर फैसला, PAK कनेक्शन के चलते हुआ था विवाद

भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अगले कुछ दिनों में टीमों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है लेकिन उससे पहले ही कुछ खिलाड़ियों के वीजा का मसला सामने आ गया है. असल में इंग्लैंड और अमेरिका समेत कई टीमों में मौजूद पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों को भारत का वीजा मिलने में हो रही देरी के कारण हो-हल्ला मच गया था. अब इस मामले में अंतिम फैसला आ गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड के 3 खिलाड़ियों को भारत का वीजा मिल गया है, जबकि अन्य खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को भी जल्द ही ये इजाजत मिल जाएगी.

पीटीआई की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि अलग-अलग देशों की टीम में कुल 42 पाकिस्तानी मूल के सदस्य हैं. इसमें कई खिलाड़ी हैं और कुछ सपोर्ट स्टाफ के सदस्य भी हैं. इन सभी को वीजा दिलाने के लिए ICC के स्तर पर प्रयास जारी हैं और सभी को एक-एक कर वीजा मिल रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि इनमें से इंग्लैंड के 3 खिलाड़ी- रेहान अहमद, आदिल रशीद और साकिब महमूद- को उनके वीजा मिल चुके हैं. ये तीनों ही खिलाड़ी पाकिस्तानी मूल के हैं और इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं.

वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों को वीजा मिलने में हो रही देरी लेकर ये हाल ही में ये विवाद सामने आया था. अमेरिका की टीम में शामिल तेज गेंदबाज अली खान समेत पाकिस्तानी मूल के 4 खिलाड़ियों को वीजा नहीं मिल पाया था. इसके बाद ही इंग्लैंड के खिलाड़ियों के वीजा मिलने में हो रही देरी की बात भी सामने आई थी. हालांकि ये पहले से तय था कि इन सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ सदस्यों को वीजा थोड़ी देरी से लेकिन मिल जरूर जाएगा. अब ये मुद्दा शांत होता दिख रहा है.

असल में पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण रिश्तों में के चलते भारत सरकार ने पिछले कुछ वक्त में वीजा को लेकर ये नीति अपनाई है. भारत दौरे पर आने वाली किसी भी टीम में शामिल पाकिस्तानी मूल के सदस्यों के वीजा को लेकर ज्यादा कड़ी जांच की जाती है, जिसके चलते अक्सर इसमें देरी होती है. वर्ल्ड कप 2023 के दौरान पूरी पाकिस्तानी टीम के वीजा में भी वक्त लगा था. इसी तरह 2024 में भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने आई इंग्लैंड की टीम में शामिल रेहान और शोएब बशीर जैसे खिलाड़ियों के वीजा में वक्त लगा था.