T20 World Cup से बाहर होकर ही मानेगा बांग्लादेश! डेडलाइन से पहले फिर दिखाए अड़ियल तेवर

बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने को लेकर चल रहा विवाद थमता नहीं दिख रहा है. भारत के साथ चल रहे विवाद के कारण बांग्लादेश ने टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम को भेजने से मना कर दिया है. बांग्लादेशी बोर्ड और सरकार लगातार अड़ियल रुख अपनाते हुए अपने मुकाबले श्रीलंका में आयोजित करने की मांग कर रहे हैं. इस मामले में लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने फैसले के लिए 21 जनवरी की डेडलाइन तय की है लेकिन बांग्लादेशी सरकार मानने को तैयार नहीं है. बांग्लादेश के खेल सलाहकार ने एक बार फिर अपनी मांग दोहराते हुए कहा है कि वो भारत में वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे.

मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर करने के बाद से ही भारत और बांग्लादेश के बीच विवाद चल रहा है. बांग्लादेशी सरकार और उसके क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को भारत भेजने से मना कर दिया था. बांग्लादेश को ग्रुप स्टेज के अपने मुकाबले भारत में ही खेलने हैं. मगर बांग्लादेश लगातार इन्हें श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग कर रहा है. इसको लेकर ICC ने कई बार बांग्लादेशी पक्ष को समझाने की कोशिश की है. यहां तक कि बीते हफ्ते ICC के अधिकारियों ने बांग्लादेश जाकर भी बोर्ड से चर्चा की थी.

हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ICC ने इस विवाद पर अंतिम फैसला लेने के लिए 21 जनवरी की तारीख तय की है. ICC तो यही उम्मीद कर रही है कि बांग्लादेश इस मामले में अपनी जिद छोड़े लेकिन लगता है कि उसने ICC से टकराव को आगे बढ़ाने और वर्ल्ड कप में अपनी जगह गंवाने का खतरा उठाने का फैसला कर लिया है. बुधवार की डेडलाइन से एक दिन पहले 20 जनवरी को बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने कहा कि वो इस मामले में अपना रुख बदलने को तैयार नहीं हैं और भारत से बाहर ही अपने मैच खेलने की मांग पर कायम हैं.