क्रिकेट मैदान पर भारत और बांग्लादेश की टक्कर से पहले ही दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड आपस में टकरा गए हैं, जिसका असर सम्बन्धों में नजर आ रहा है. खास तौर पर टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले जो टकराव शुरू हुआ, वो फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है. बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर करने के BCCI के फैसले के बाद बांग्लादेश सरकार और क्रिकेट बोर्ड भारत से बदला लेने की कोशिश कर रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बदले की इसी भावना में बांग्लादेश ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) को वीजा देने से इनकार कर दिया, क्योंकि वो भारतीय हैं.
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की चुन-चुनकर हो रही हत्याओं के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL 2026 सीजन से बांग्लादेशी पेसर मुस्तफिजुर को बाहर करने का आदेश दिया था. इसके बाद से ही बांग्लादेश और भारत के बीच स्थिति बिगड़ रही है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और वहां की सरकार ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया है. इसको लेकर पिछले कई दिनों से ICC बांग्लादेशी बोर्ड को समझाने की कोशिश कर रही है लेकिन वो फिलहाल मानने को तैयार नहीं है.
वीजा को लेकर क्या हो रहा दावा?
इस बीच कई ऑनलाइन मीटिंग के बाद ICC ने सीधे बांग्लादेश जाकर ही मामले को सुलझाने का फैसला किया और अपनी एक टीम को बांग्लादेश भेजा. मगर इसको लेकर ही एक बड़ा और चौंकाने वाला दावा किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश सरकार ने ICC की टीम के साथ आ रहे उसके CEO संजोग गुप्ता को वीजा देने से इनकार कर दिया.
ICC CEO Sanjog Gupta couldnt visit Bangladesh after failing to secure a visa.
So, one official from the @ICC delegation will come to #Bangladesh to discuss the venue for the T-20 World Cup 2026, and another is scheduled to join online.#ICC #BangladeshCricket #WorldCup pic.twitter.com/22bQQaPIQK
— Ashraful A Maruf
(@ashrafulAmaruf) January 17, 2026
दावे के मुताबिक, बांग्लादेशी सरकार ने ऐसा इसलिए क्योंकि संजोग गुप्ता भारतीय नागरिक हैं और वो मुस्तफिजुर रहमान को IPL से हटाए जाने का बदला इस तरह से ले रही है. हालांकि, बांग्लादेशी बोर्ड, सरकार या ICC की तरफ से इस मामले पर कोई भी बयान नहीं आया है. इसलिए TV9 सोशल मीडिया के इन दावों की पुष्टि नहीं करता.
ICC CEO Sanjog Gupta couldnt visit Bangladesh after failing to secure a visa due to Indian nationality.
As a result, the ICC delegation for T20 World Cup venue talks has been reduced to just one official.
Another twist in an already tense situation.#ICC pic.twitter.com/laFvWnJz5H
— Shadman Sakib Arnob (@arnuX05) January 16, 2026
ICC क्यों कर रही बांग्लादेशी बोर्ड से मीटिंग?
जहां तक ICC और बांग्लादेश बोर्ड की मीटिंग का सवाल है तो इसमें वेन्यू बदलने के बजाए मौजूदा कार्यक्रम को ही जारी रखने पर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि ICC की तरफ से ये आखिरी प्रयास है, जिसमें वो BCB को भारत में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का पूरा भरोसा दिलाने की कोशिश कर रही है ताकि वो पहले से तय शेड्यूल के मुताबिक ही टी20 वर्ल्ड कप में अपने मैच खेले. फिलहाल इसको लेकर ICC या BCB की ओर से किसी तरह का बयान जारी नहीं किया गया है.
(@ashrafulAmaruf) January 17, 2026
ICC CEO Sanjog Gupta couldnt visit Bangladesh after failing to secure a visa due to Indian nationality.