टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शुरू होने से एक महीने पहले ही भारत-बांग्लादेश का विवाद बढ़ता जा रहा है. दोनों देशों के राजनीतिक हालात के कारण अब क्रिकेट प्रभावित होने लगा है. बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 से बाहर करने के BCCI के फैसले के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से इनकार कर दिया है और ICC से अपने मुकाबलों के वेन्यू बदलने की मांग की है. मगर क्या ऐसा होगा? एक रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती संकेत बता रहे हैं कि ICC इस मांग को मान सकती है.
(खबर अपडेट हो रही है)