T20 World Cup: बांग्लादेश अपने अड़ियल रुख पर बरकरार, VVIP सिक्योरिटी के बावजूद भारत में खेलने को नहीं तैयार

भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बने हुए तनाव को सुलझाने की कोशिशें जारी हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) इस मामले में दोनों बोर्ड के बीच मध्यस्थता कर हालात को सुधारने में जुटा हुआ है. इस बीच बांग्लादेशी मीडिया में दावा किया जा रहा है कि सुरक्षा का हवाला देकर भारत आने से मना करने वाले बांग्लादेश ने ‘स्टेट लेवल सिक्योरिटी’ उपलब्ध कराने के बावजूद भारत में खेलने से इनकार कर दिया है.

बांग्लादेशी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ICC ने इस मामले में मंगलवार 6 जनवरी को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ एक ऑनलाइन मीटिंग में इस मुद्दे पर चर्चा का फैसला किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि बांग्लादेशी बोर्ड की सुरक्षा चिंताओं को दूर करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेशी टीम को टूर्नामेंट के लिए स्टेट लेवल सिक्योरिटी (VVIP सुरक्षा) उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा है.

हालांकि, बांग्लादेशी बोर्ड ने अनौपचारिक तौर पर ICC को बता दिया है कि वो इस आश्वासन के बावजूद टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को भारत भेजने के लिए तैयार नहीं है. मंगलवार को होने वाली बैठक में ICC औपचारिक तौर पर BCCI का प्रस्ताव बांग्लादेशी बोर्ड के सामने रखेगी. मगर जैसा कि पहले ही साफ हो चुका है, BCB इस प्रस्ताव को ठुकराने वाली है. ऐसे में ICC और BCB क्या बीच का रास्ता निकालते हैं, इस मीटिंग में ये काफी अहम होने वाला है.

(खबर अपडेट हो रही है)