T20 World Cup: कौन है वो पाकिस्तानी खिलाड़ी, जिसे लेकर अश्विन ने दी वॉर्निंग? खेला है सिर्फ 1 मैच

भारत और श्रीलंका में होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर मचे बवाल के बीच पाकिस्तान ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. एक तरफ वर्ल्ड कप से बाहर होने की सांकेतिक धमकी दे रहे पाकिस्तानी बोर्ड ने रविवार को टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा कर दी. जहां सारी चर्चा खराब फॉर्म के बावजूद बाबर आजम के सेलेक्शन और दमदार गेंदबाजी के बावजूद पेसर हारिस रऊफ को ड्रॉप करने पर छिड़ी है, वहीं एक खिलाड़ी का नाम इस वक्त काफी चर्चा में आ गया है. इसकी वजह बने हैं पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन, जिन्होंने इस खिलाड़ी को लेकर एक तरह की वॉर्निंग दी है. ये खिलाड़ी है- ख्वाजा मोहम्मद नफे.

पाक खिलाड़ी के लिए क्या बोले अश्विन?

रविवार 25 जनवरी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यों वाले स्क्वॉड का ऐलान किया. इस स्क्वॉड में ज्यादातर वही नाम और चेहरे थे, जो जाने-पहचाने थे. वहीं कुछ कम मशहूर खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया. जबकि कुछ विवादित फैसले भी हुए. मगर इसमें ख्वाजा मोहम्मद नफे के नाम ने अश्विन का ध्यान खींचा और उन्होंने इसका जिक्र सोशल मीडिया पर किया. अश्विन ने एक्स अकाउंट पर लिखा, “केएम नफे वो खिलाड़ी है, जिस पर इस वर्ल्ड कप में नजर रखनी चाहिए.”

क्यों हो रही ख्वाजा नफे की चर्चा?

तो आखिर ख्वाजा नफे हैं कौन और अश्विन ने क्यों इस खिलाड़ी को इतनी तवज्जो दी? सिर्फ 23 साल के ख्वाजा नफे असल में एक विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, जो मिडिल ऑर्डर में बैटिंग के लिए उतरते हैं. इस खिलाड़ी ने जनवरी 2026 में ही पाकिस्तानी टीम के लिए अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें एक ही मैच में खेलने का मौका मिला था. उससे पहले वो क्वेटा के लिए फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20 क्रिकेट खेल चुके हैं. घरेलू क्रिकेट में उनके आंकड़े बहुत असरदार नहीं हैं. 5 फर्स्ट क्लास मैच में वो सिर्फ 143 रन बना सके हैं. वहीं 2 लिस्ट ए मैच में सिर्फ 6 रन उनके खाते में आए हैं. मगर 33 टी20 मैच में वो 714 रन बना चुके हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 134 का है.

मगर जिस मैच में उन्होंने पाकिस्तानी टीम के लिए डेब्यू किया था, उसमें इस बल्लेबाज ने सबका ध्यान खींचा. इस मैच में ख्वाजा नफे ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 15 गेंदों में 176 की स्ट्राइक रेट से 26 रन बना दिए थे. पाकिस्तानी टीम ये मैच तो हार गई थी लेकिन ख्वाजा नफे के बड़े शॉट्स लगाने की काबिलियत ने सबको प्रभावित किया. अपने सिर्फ 33 टी20 मैच के करियर में वो अब तक 54 चौके और 39 छक्के जमा चुके हैं. ऐसे में पाकिस्तानी टीम में उन्हें बैकअप-विकेटकीपर और फिनिशर के रोल के लिए चुना गया है. यही कारण है कि अश्विन ने इस खिलाड़ी पर नजर रखने को कहा है.