Shubhman Gill – एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का सबसे हाई-वोल्टेज मुकाबला भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया (Team India) ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। तो वहीं इस मैच में सभी की निगाहें शुभमन गिल (Shubhman Gill) पर थीं, लेकिन वह मात्र 7 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गए।
सवाल यह उठने लगा है कि आखिर शुभमन गिल (Shubhman Gill) जैसे खिलाड़ी को T20 फॉर्मेट में लगातार क्यों खिलाया जा रहा है, जबकि उनका रिकॉर्ड साफ बताता है कि वह ज्यादा सफल टेस्ट और ODI बल्लेबाज हैं। दरअसल, क्रिकेट पंडितों का मानना है कि गिल (Shubhman Gill) को एशिया कप 2025 में खिलाने के पीछे सबसे बड़ा हाथ टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Head Coach Gautam Gambhir) का है।
शुभमन गिल टेस्ट और ODI के धुरंधर
दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने जिस तरह का प्रदर्शन टेस्ट और ODI क्रिकेट में किया है, वह उन्हें भारत का सबसे बड़ा मैच विनर बनाता है।
- टेस्ट क्रिकेट में गिल (Shubhman Gill) ने 430 रन एक ही मैच में बनाकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया।
- इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने ग्राहम गूच का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 753* रन बनाए।
Also Read – Asia Cup फाइनल से पहले सनसनीखेज़ फैसला, मोहसिन नक़वी के हाथों ट्रॉफी लेने से टीम इंडिया ने किया इनकार
- वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बने जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक और 150+ रन बनाए।
- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2000 रन पूरे करने वाले गिल चौथे भारतीय क्रिकेटर हैं।
ODI में गिल (Shubhman Gill) का दबदबा और भी जबरदस्त है।
- वह सबसे तेज 2000 ODI रन बनाने वाले भारतीय हैं (38 पारियों में)।
- ODI में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है।
- एक ही मैच में दोहरा शतक और 150+ रन की पारी खेलने वाले वह भारत के पहले बल्लेबाज बने।
इन उपलब्धियों से साफ है कि गिल (Shubhman Gill) एक परफेक्ट टेस्ट और ODI बल्लेबाज हैं।
टी20 में संघर्ष जारी
गिल (Shubhman Gill) के आंकड़े बताते हैं कि टी20 इंटरनेशनल और एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में वह उतने प्रभावी साबित नहीं हुए।
- अब तक खेले गए 21 T20 मैचों में उनके नाम सिर्फ 578 रन हैं।
- स्ट्राइक रेट 139.27 और औसत 30.42 का रहा है।
- उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक जरूर लगाए हैं, लेकिन लगातार प्रदर्शन की कमी साफ दिखाई देती है।
भारत के लिए T20 फॉर्मेट में कई युवा बल्लेबाज हैं जो पावर-हिटर के तौर पर बेहतर साबित हो सकते हैं। ऐसे में गिल (Shubhman Gill) का चयन सवालों के घेरे में है।
गंभीर की जिद्द या रणनीति?
गौतम गंभीर का मानना है कि शुभमन गिल (Shubhman Gill) जैसे बल्लेबाज बड़े मैचों में क्लास और एंकरिंग रोल निभा सकते हैं। ऐसे में शायद यही कारण है कि उन्हें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की T20 टीम में शामिल किया गया। हालांकि, आलोचकों का कहना है कि गिल (Shubhman Gill) की जगह किसी एक्सप्लोसिव T20 बल्लेबाज को मौका मिलना चाहिए था जैसे की यशस्वी जायसवाल।
क्योंकि टीम इंडिया (Team India) का बैलेंस बिगड़ने का खतरा हमेशा रहेगा अगर गिल (Shubhman Gill) को लंबे समय तक T20 टीम में बनाए रखा गया। लेकिन गंभीर का भरोसा इस बात पर है कि गिल (Shubhman Gill) बड़ी पारी खेलकर एक दिन आलोचकों को जवाब देंगे।
Also Read – 8 छक्के-55 चौके.. West Indies Test Series से पहले Rajat Patidar ने दिखाया दम, 97 के स्ट्राइक रेट से जड़े 382 रन
FAQs
शुभमन गिल का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड किस फॉर्मेट में है?
शुभमन गिल को एशिया कप 2025 की टी20 टीम में क्यों शामिल किया गया?
The post T20 नहीं सिर्फ Test और ODI प्लेयर हैं ये Indian खिलाड़ी, लेकिन Gambhir की जिद्द में खेल रहा Asia Cup 2025 appeared first on khelja.