-
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज अभी तक रोमांचक रही है और 3 मैच पूरे होने तक ये 1-1 की बराबरी पर खड़ी है. दोनों तरफ से कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने ध्यान खींचा है लेकिन टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी के प्रदर्शन की चर्चा हो रही है, वो हैं स्टार ओपनर शुभमन गिल.
(Photo: PTI)
-
गिल के प्रदर्शन की चर्चा इसलिए नहीं हो रही कि उन्होंने खूब रन बनाए हैं, बल्कि उनके बल्ले की खामोशी इन चर्चाओं या कहें आलोचनाओं की वजह है. इस दौरे पर 3 मैच में उनके बल्ले से सिर्फ 57 रन निकले हैं, जिससे उनको टी20 टीम में चुने जाने और ओपनर बनाए जाने पर सवाल उठ रहे हैं.
(Photo: PTI)
- शुभमन गिल को एशिया कप 2025 के दौरान टीम का ओपनर बनाया था लेकिन तब से ही उनका बल्ला नहीं चला है और वो एक बार भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. आंकड़े तो ये तक बताते हैं कि वो पिछले करीब 3 साल में भारत के सबसे खराब टी20 ओपनर हैं. (Photo: PTI)
-
जनवरी 2023 से भारतीय टी20 ओपनर्स में सबसे ज्यादा 30 पारियों में गिल का औसत 28.73 का रहा है, जबकि स्ट्राइक रेट 141.20 का रहा है. उन्होंने इस दौरान 747 रन बनाए हैं और सिर्फ 3 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है.
(Photo: PTI)
- इस अवधि में गिल औसत और स्ट्राइक रेट के मामले में अन्य एक्टिव भारतीय ओपनर्स अभिषेक शर्मा (39, 196.55), संजू सैमसन (34.75, 182.89), यशस्वी जायसवाल (36.15, 164.31) और ऋतुराज गायकवाड़ (60.83, 147.17) के बाद सबसे आखिर में 5वे स्थान पर हैं. (Photo: PTI)