भारतीय टीम से बाहर चल रहे करुण नायर अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना दम दिखाएंगे. गुरुवार को कर्नाटक की टीम का ऐलान किया गया जिसमें नायर के अलावा देवदत्त पडिक्कल को भी मौका मिला है. (फोटो-पीटीआई)
देवदत्त पडिक्कल फिलहाल टीम इंडिया के स्क्वॉड में है जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. पडिक्कल को अगर दूसरे मैच में भी मौका नहीं मिलेगा तो उन्हें सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के लिए रिलीज किया जा सकता है. (फोटो-पीटीआई)
करुण नायर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में गर्दा उड़ाया हुआ है. करुण नायर ने 5 मैचों में 100 से ज्यादा की औसत से 602 रन बना डाले हैं.(फोटो-पीटीआई)
कर्नाटक की कमान मयंक अग्रवाल के हाथों में है. उत्तराखंड के खिलाफ पहला मैच होगा, दूसरा मुकाबला झारखंड से खेला जाएगा. कर्नाटक के ग्रुप में राजस्थान, तमिलनाडु, दिल्ली, सौराष्ट्र और त्रिपुरा भी हैं. (फोटो-पीटीआई)
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए कर्नाटक की टीम: मयंक अग्रवाल, मैकनील नोरोन्हा, केएल श्रीजीत, करुण नायर, आर स्मरण, अभिनव मनोहर, श्रेयस गोपाल, शिखर शेट्टी, विजयकुमार व्याख, विद्वत कवेरप्पा, विद्याधर पाटिल, श्रीवत्स आचार्य, शुभांग हेगड़े, प्रवीण दुबे, बीआर शरत, देवदत्त पडिक्कल.(फोटो-पीटीआई)



