SCG: एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने एशेज पर कब्जा कर लिया है. सिडनी टेस्ट में उसने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया और इस जीत से हीरो रहे ट्रेविस हेड. वहीं प्लेयर ऑफ द सीरीज मिचेल स्टार्क को चुना गया, जिन्होंने 31 विकेट हासिल किए. वैसे एशेज सीरीज जीतने के बाद सिडनी के ऐतिहासिक मैदान पर एक ऐसा सीन देखने को मिला जो सच में हैरान करने वाला है. दरअसल सिडनी टेस्ट खत्म होने के बाद SCG के मैनेजमेंट ने स्टैंड्स में बैठे सभी दर्शकों को मैदान में आने का न्योता दिया. हजारों फैंस को मैदान पर पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन देखने के लिए बुलाया गया.
सिडनी में दिखा हैरतअंगेज नजारा
सिडनी के मैदान के अंदर हजारों फैंस को बुलाना सच में एक हैरतअंगेज घटना है. पिछले कई सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब सभी फैंस को मैदान पर खुद न्योता देकर बुलाया गया. ये फैंस अपने चहेते खिलाड़ियों को बेहद करीब से देख पा रहे थे. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के इस फैसले को दुनियाभर के फैंस सलाम कर रहे हैं.
भारत के लिए है सपना
बता दें सिडनी के मैदान पर जिस तरह फैंस को मैदान पर ही बुला लिया गया वो भारत के लिए किसी सपने से कम नहीं है. भारत में कभी ऐसा नहीं हुआ है और आगे भी ऐसा होने की उम्मीद ना के बराबर है. खुद भारतीय क्रिकेट फैंस ये मानते हैं कि ऐसा भारत ही नहीं एशिया के किसी क्रिकेट खेलने वाले मुल्क में ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि यहां खिलाड़ियों के लिए फैंस की दीवानगी हद से ज्यादा है. भारत में क्रिकेट खिलाड़ी अगर किसी सार्वजनिक जगह पर चले जाएं तो वहां पुलिस की कड़ी सुरक्षा लगानी पड़ती है तो सोचिए मैदान पर ऐसा कैसे हो सकता है.
The whole SCG crowd is on the field during the presentation ceremony.
pic.twitter.com/eJGmoVICQo
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 8, 2026
एशेज में दिखा इन खिलाड़ियों का दम
ट्रेविस हेड एशेज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. इस खिलाड़ी ने 10 पारियों में 629 रन बनाए, उनका औसत 62 से ज्यादा का रहा. गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क का जलवा रहा, जिन्होंने 10 पारियों में 31 विकेट हासिल किए. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 400 रन जो रूट ने बनाए. वहीं ब्रायडन कार्स ने 22 विकेट चटकाए.
pic.twitter.com/eJGmoVICQo