Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ तो नहीं मिलाया लेकिन एक पाकिस्तानी फैन के साथ वो सेल्फी जरूर खिंचाते नजर आए. मंगलवार को जब टीम इंडिया आईसीसी एकेडमी में प्रैक्टिस कर वापस होटल लौटी तो सूर्यकुमार यादव को होटल का एक कर्मचारी मिला. वो भारतीय कप्तान से बात करते हुए वीडियो बना रहा थे. उस कर्मचारी ने सूर्यकुमार यादव से सेल्फी लेने के लिए कहा. सूर्यकुमार यादव रुके तो उन्होंने कहा कि मैं एक पाकिस्तानी हूं. सूर्यकुमार यादव को जब ये बात पता चली तो भी उन्होंने उसे रोका नहीं और उन्होंने उसे सेल्फी लेने दी. इसके बाद उस पाकिस्तानी कर्मचारी ने कहा- हम दोस्त हैं सारे और इस पर सूर्यकुमार यादव मुस्कुराए और मान गए.
सूर्यकुमार यादव ने नहीं मिलाया था हाथ
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टॉस करने आए तो उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया. मामला तब और बढ़ गया जब सूर्या ने नाबाद 47 रन बनाकर भारत को मैच जिताया और वो पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बिना हाथ मिलाए चले गए. इसके बाद पूरी टीम इंडिया जल्दी से अपने पवेलियन में गई और उसने दरवाजा बंद कर दिया. पाकिस्तान की इसके बाद जमकर फजीहत हुई. सलमान आगा तो पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में ही नहीं आए.
Hamla achanak hua
pic.twitter.com/kRpKF9yqEP
— Kh4N PCT (@Kh4N_PCT) September 16, 2025
भारत-पाकिस्तान की फिर हो सकती है टक्कर
भारत और पाकिस्तान के बीच अभी एक और मैच हो सकता है. टीम इंडिया अपने लगातार दो मैच जीतकर सुपर 4 में पहुंच चुकी है लेकिन पाकिस्तान को अभी एक मैच और जीतना है. पाकिस्तानी टीम का अगला मैच यूएई से है, अगर वो ये मैच जीत जाती है तो उसकी टक्कर टीम इंडिया से 21 सितंबर को फिर होगी. लेकिन अगर यूएई से उसे हार मिली तो पाकिस्तान एशिया कप से ही बाहर हो जाएगा. इसकी संभावनाएं ज्यादा भी हैं क्योंकि पाकिस्तानी टीम की परफॉर्मेंस बेहद खराब रही है. भारत के खिलाफ तो उसकी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढेर हुई और गेंदबाज भी नाकाम साबित हुए. अब देखना ये है कि यूएई उलटफेर कर पाता है या नहीं.