भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले ही मैच में भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा कारनामा कर दिखाया. वह एक खास लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे. सूर्यकुमार यादव ने एक ऐसा कमाल करके दिखाया है जो इससे पहले दुनिया के सिर्फ 4 खिलाड़ी ही कर सके थे. इसके साथ-साथ उन्होंने रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया.
सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने टी20I करियर में 150 छक्कों की संख्या पूरी कर ली है, जिससे वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के सिर्फ पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. यह उपलब्धि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में दो जोरदार छक्के लगाते ही हासिल की. सूर्यकुमार की इस उपलब्धि की सबसे खास बात यह है कि वह भारत की तरफ से 150 टी20I छक्के लगाने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले यह कारनामा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने किया था. लेकिन सूर्या ने पारियों के मामले में रोहित को पीछे छोड़ दिया है.
रोहित ने यह मुकाम 111 पारियों में हासिल किया था, जबकि सूर्यकुमार ने सिर्फ 86 पारियों में ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इससे वह भारत के लिए सबसे तेज 150 टी20I छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. वहीं, टी20I क्रिकेट में सबसे तेज यह उपलब्धि हासिल करने का रिकॉर्ड संयुक्त अरब अमीरात के मुहम्मद वसीम के नाम है, जिन्होंने सिर्फ 66 पारियों में 150 छक्के पूरे किए. इसके बाद सूर्यकुमार का नंबर आते हैं. वहीं, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने 101 पारियों में, रोहित शर्मा ने 111 पारियों में और इंग्लैंड के जोस बटलर ने 120 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था. इसके अलावा, फुल मेंबर टीमों में देखा जाए तो सूर्या सबसे तेज 150 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं.