Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने लिया रोहित का नाम, Playing 11 से बाहर किए ये 2 खिलाड़ी

Suryakumar Yadav Video: टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ओमान के खिलाफ मुकाबले में कुछ ऐसा कर दिया जिसे देख सब हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और जब उनसे टीम के बारे में पूछा गया तो वो एक खिलाड़ी का नाम ही भूल गए. सूर्यकुमार यादव ने हर्षित राणा के खेलने की बात कही लेकिन दूसरा खिलाड़ी कौन खेल रहा है ये वो बता ही नहीं सके. सूर्यकुमार यादव ने वो नाम बहुत याद करने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे. इस दौरान उन्होंने कह दिया कि मैं रोहित जैसा हो गया हूं क्या. बता दें रोहित शर्मा भी काफी चीजें भूल जाते हैं और उनका नाम लेकर सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया को वायरल कंटेंट दे दिया है.

ओमान के खिलाफ भारत ने किए 2 बदलाव

एशिया कप के 12वें मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए. एशिया कप 2025 में तेज गेंदबाज हर्षित राणा पहली बार खेलते नजर आएंगे वहीं टीम में अर्शदीप सिंह को भी मौका दिया गया है. टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन से जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को बाहर कर दिया है. सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद बताया कि इस टूर्नामेंट में उन्होंने दो मैचों में पहले गेंदबाजी की लेकिन अब वो पहले बल्लेबाजी कर अपने बल्लेबाजों को पूरा मौका देना चाहते हैं. बता दें भारतीय टीम पहले ही एशिया कप के सुपर 4 राउंड में पहुंच चुकी है वहीं ओमान की टीम पहले दो मैच हारकर बाहर हो चुकी है.

भारत की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.

ओमान की प्लेइंग इलेवन

आमिर कलीम, जतिंदर सिंह, हमाद मिर्जा, विनायक शुक्ला, शाह फैसल, जिक्रिया इस्लाम, आर्यन बिष्ट, मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी.