Surya – जैसा कि आप सब जानते ही है एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया (Team India) ने ग्रुप स्टेज का अंत शानदार अंदाज में किया। रिकॉर्ड के हिसाब से ओमान के खिलाफ खेले गए आखिरी लीग मैच में भारत ने 21 रनों से जीत दर्ज कर लगातार तीसरा मुकाबला अपने नाम किया। लिहाज़ा, इस जीत के साथ भारत ने ग्रुप-ए में टॉप पर रहते हुए सुपर-4 में जगह बनाई, जहां अब उसका मुकाबला 21 सितंबर को यानी कल पाकिस्तान से होगा।
हालांकि इस मैच से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Surya) ने एक बार फिर पाकिस्तान की बेइज्जती कर दी है। क्या है ये पूरा मामला आइए विस्तार से जानते है।
No Handshake विवाद के बाद फिर सुर्खियों में सूर्या
दरअसल, 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की ग्रुप स्टेज भिड़ंत में मैच के बाद हुए No HandShake विवाद ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। बता दे भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त बवाल हुआ। ऐसे में इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए, ओमान के खिलाफ मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में सूर्या (Surya) ने ऐसा जवाब दिया जिसने पाकिस्तानी फैंस को और नाराज़ कर दिया।
Also Read – दूसरा विराट कोहली निकला ये खिलाड़ी, पिता का निधन होने के बाद भी एशिया कप में खेलेगा
मंझरेकर ने पूछा पाकिस्तान पर सवाल, सूर्या (Surya) ने दिया करारा जवाब
ओमान के खिलाफ मैच के बाद जब संजय मंझरेकर ने सूर्या (Surya) से सवाल किया –
“Are you ready for the match against Pakistan on Sunday?”
तो सूर्या (Surya) का जवाब था –
“We are fully prepared for the Super 4.”
गौर करने वाली बात यह रही कि सूर्या (Surya) ने पाकिस्तान का नाम तक नहीं लिया और बड़ी चतुराई से बातचीत को “सुपर-4” पर केंद्रित कर दिया। लिहाज़ा, उनका यह बयान तुरंत वायरल हो गया और फैंस इसे पाकिस्तान के लिए अप्रत्यक्ष “बेइज्जती” के तौर पर देखने लगे।
फैंस और एक्सपर्ट्स हुए हैरान
साथ ही बता दे सूर्या (Surya) के इस जवाब पर कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस चौंक गए। हालांकि, कुछ ने इसे कप्तान की समझदारी बताया तो कुछ ने इसे पाकिस्तान के लिए एक तरह का संदेश माना। दरअसल, टीम इंडिया (Team India) पहले ही पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में 7 विकेट से हराकर दबदबा दिखा चुकी है। ऐसे में सूर्या (Surya) का यह रवैया इस बात की तरफ इशारा करता है कि भारत (Team India) की नज़र सिर्फ टूर्नामेंट जीतने पर है, न कि किसी खास टीम पर।
बल्लेबाजी ऑर्डर पर भी हुई चर्चा
इसके अलावा ओमान के खिलाफ मैच में सूर्या (Surya) बल्लेबाजी करने के लिए नंबर 11 पर उतरे। हालांकि बाद में उन्होंने मज़ाकिया लहजे में कहा – “Definitely, I’ll try from the next game (joking about batting higher than No.11).” उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि भारत (Team India) ने खिलाड़ियों को बल्लेबाजी का मौका देने के लिए ऑर्डर में बदलाव किया था। साथ ही, सूर्या (Surya) ने ओमान की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी टीम ने शानदार क्रिकेट खेला और उनकी बल्लेबाजी देखना मजेदार रहा।
निष्कर्ष
सूर्या (Surya) का यह रवैया साफ तौर पर बताता है कि भारतीय कप्तान विपक्षी टीम पर कोई विशेष महत्व नहीं देना चाहते। फिर चाहे No HandShake विवाद हो या फिर पाकिस्तान का नाम न लेना, सूर्या (Surya) हर कदम पर यह दिखा रहे हैं कि टीम इंडिया (Team India) के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता केवल ट्रॉफी जीतना है। सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) की भिड़ंत अब और भी हाई-वोल्टेज होने वाली है।
Also Read – IND vs PAK मैच से पहले Axar Patel इंजर्ड, बचे हुए मैच खेलना भी मुश्किल, ये स्पिनर करेगा रिप्लेस
FAQs
सूर्या ने पाकिस्तान पर सवाल पूछे जाने पर क्या जवाब दिया?
ओमान के खिलाफ सूर्या किस पोजीशन पर बल्लेबाजी करने उतरे थे?
The post Super 4 से पहले Surya ने फिर की Pakistan की बेइज्जती, No HandShake विवाद के बाद Indian captain ने किया ये काम appeared first on khelja.