Sultan Of Johor Cup 2025: भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने मिलाया हाथ, 3-3 से ड्रॉ हुआ मैच

सुल्तान जोहोर कप के एक रोमांचक मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की अंडर-21 हॉकी टीमों के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया. इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने आखिरी समय तक हार नहीं मानी, जिसके चलते ये मैच 3-3 की बराबरी पर खत्म हुआ. मलेशिया के तमाम दया हॉकी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत की ओर से कमाल की वापसी देखने को मिली, 0-2 से पिछड़ने के बाद भारत ने एक समय लीड हासिल कर ली, लेकिन अंत में मैच ड्रॉ हो गया. इस मुकाबले के बाद ऐसा कुछ हुआ जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने मिलाया हाथ

0-2 से पीछे होने के बाद अरिजीत सिंह हुंडल ने भारत के लिए पहला गोल किया. ये गोल मैच के तीसरे क्वार्टर में आया. इसके बाद सौरभ आनंद कुशवाहा ने एक शानदार बराबरी का गोल दागा. फिर मनमीत सिंह ने भारत के लिए तीसरा गोल किया और मुकाबले में बढ़त ले ली. लेकिन मैच के आखिरी समय में पाकिस्तान की ओर से बराबरी का गोल आया. शानदार टक्कर के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

दरअसल, भारत की ओर से किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का असर खेल के मैदान पर भी देखने को मिला है. क्रिकेट के एशिया कप में भारतीय खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था, इस घटना के काफी सुर्खियां बटोरी थी. वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया था. लेकिन सुल्तान जोहोर कप में ऐसा देखने को नहीं मिला. इतना ही नहीं, मैच की शुरुआत से पहले राष्ट्रगान के बाद दोनों देशों के खिलाड़ी हाई फाइव देते हुए भी नजर आए थे.