पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी लाइन-अप तब सवालों के घेरे में आ गई थी जब टीम के मुख्य गेंदबाज पैट कमिंस और जोश हेजलवुड मैच का हिस्सा नहीं थे. ऐसे में सारा दारोमदार मिचेल स्टार्क के कंधों पर आ गया था. स्टार्क ने इस दबाव को चुनौती के रूप में लिया और इंग्लैंड के खिलाफ एक ऐसा तूफान मचाया जिससे मेहमान टीम संभल नहीं पाई. स्टार्क ने इस पारी में कुल 12.5 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने सिर्फ 58 रन देकर सात विकेट हासिल किए. यह उनके 14 साल के टेस्ट करियर में पहली बार था जब उन्होंने एक पारी में सात विकेट चटकाए.