Sri Lanka vs Afghanistan Match Highlights: एशिया कप 2025 का हालिया मुकाबला श्रीलंका और अफगनिस्तान के बीच अबुधाबी के मैदान में खेला गया है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति में था। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम का टॉप-ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह धराशायी हो गया और लगातार नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे। लेकिन आखिरी के ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद नबी ने पारी को संभाला और टीम को सम्मानजनक टोटल तक पहुंचाया। अफगानिस्तान ने मुकाबले में 20 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर 169 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
Sri Lanka vs Afghanistan Highlights: अफगानिस्तान ने बनाए 169 रन

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (Sri Lanka vs Afghanistan) मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम के टॉप-ऑर्डर का कोई भी बल्लेबाज मैदान में समय बिताने के मूड में दिखाई नहीं दे रहा था। एक-एक करके अफगानिस्तान की टीम के 6 बल्लेबाज 80 रनों के स्कोर के अंदर ही आउट हो गए थे।
लेकिन इसके बाद मोहम्मद नबी ने पारी को संभाला और आखिरी के ओवरों में खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए टीम को उबारा। 20 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर अफगानिस्तान ने 169 रन बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी ने 22 गेदों ने 3 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 60 रनों की पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से इस मुकालबे में नुवान तुषारा ने 4 विकेट लिए वहीं दसून शनाका, दुनिथ वेलालागे और दुश्मंथा चमीरा ने एक-एक विकेट लिए।
इसे भी पढ़ें – एशिया कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका! चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ कप्तान, अब 38 वर्षीय खिलाड़ी संभालेगा कमान
Sri Lanka vs Afghanistan Highlights: श्रीलंका ने किया शानदार पलटवार

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (Sri Lanka vs Afghanistan) मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 170 रनों का लक्ष्य दिया। अफगानिस्तान की बॉलिंग लाइन-अप को देखने के बाद यह कहा जा रहा था कि, श्रीलंका की टीम को मुकाबले में हार मिल सकती है। लेकिन सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस एक अलग ही जोन में दिखाई दे रहे थे और इन्होंने शानदार बल्लेबाजी और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मुकाबले को श्रीलंका की टीम ने 18.4 ओवरों में 4 विकेटों के नुकसान पर 171 रन बनाते हुए 6 विकेटों से हासिल कर लिया। अफगानिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में 16 अतिरिक्त रन दिए और इसी वजह से कुछ लोग सोशल मीडिया पर यह कह रहे हैं कि, अफगानिस्तान ने मैच को फिक्स किया है।
बेकार गई मोहम्मद नबी की ऐतिहासिक पारी
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (Sri Lanka vs Afghanistan) मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम को शुरुआती झटके लग चुके थे और एक वक्त यह लग रहा था कि, टीम 120 रनों के करीब भी नहीं पहुँच पाएगी। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद नबी ने पारी को संभाला और आखिरी के 2 ओवरों में तबाही मचा दी। मोहम्मद नबी ने इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए 22 गेदों ने 3 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 60 रनों की आक्रमक पारी खेली। अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद मोहम्मद नबी फुल मेंबर टीम के खिलाड़ी के रूप में 40 साल से अधिक के उम्र में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। लेकिन अंत में अफगानिस्तान को हार मिली और नबी की पारी बेकार हो गई।
FAQs
Sri Lanka vs Afghanistan मैच में कुसल मेंडिस ने कुल कितने रन बनाए?
Sri Lanka vs Afghanistan मैच में मोहम्मद नबी का प्रदर्शन कैसा था?
इसे भी पढ़ें – England vs South Africa, 3rd T20I, MATCH PREVIEW: : प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड रिकॉर्ड, वेन्यू डिटेल्स
The post Sri Lanka vs Afghanistan Match Highlights: मैच फिक्सिंग कर हारी अफगानिस्तान टीम, थाली में परोस कर दी श्रीलंका को जीत appeared first on khelja.