Sri Lanka के खिलाफ सुपर 4 मैच में आराम कर सकते ये 4 दिग्गज खिलाड़ी, इनकी जगह रिंकू-जितेश-अर्शदीप-हर्षित को मिलेगा मौका

Sri Lanka के खिलाफ टीम इंडिया कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है

IND vs Sri Lanka Super 4 Match: एशिया कप 2025 में फाइनल को मिलाकर अब सिर्फ 2 मैच ही शेष रह गए हैं। सुपर 4 का आखिरी मैच होने से पहले ही पता चल गया है कि खिताबी मैच में कौन सी दो टीमें नजर आने वाली हैं। 28 सितंबर को होने वाले फाइनल मैच में भारत का सामना पाकिस्तान से होना है। एशिया कप के 41 साल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब इस टूर्नामेंट का फाइनल भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan Asia Cup Final) एक-दूसरे से टकराएंगे।

वहीं बात करें आखिरी सुपर 4 मैच की तो इसमें टीम इंडिया का सामना श्रीलंका (India vs Sri Lanka) से होना है। भारत ने अभी तक सुपर 4 राउंड के अपने दो मैचों में पाकिस्तान और बांग्लादेश को आसानी से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। वहीं श्रीलंका को सुपर के अपने पहले दो मैचों में बांग्लादेश और पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। वहीं जब भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराया तो यह तय हो गया कि श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

ऐसे में आज होने वाले भारत बनाम श्रीलंका मैच के नतीजे (India vs Sri Lanka Match Result) का असर फाइनल के लिहाज से कुछ भी नहीं होगा। इसी वजह से श्रीलंका के खिलाफ इस मैच से हेड कोच गौतम गंभीर अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं, ताकि खिताबी मैच में ये सभी तरोताजा होकर लौटें। वहीं बेंच पर बैठे प्लेयर्स को गेम टाइम दिया जा सके।

Sri Lanka के खिलाफ इन 4 प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम

Sri Lanka के खिलाफ सुपर 4 मैच में आराम कर सकते ये 4 दिग्गज खिलाड़ी, इनकी जगह रिंकू-जितेश-अर्शदीप-हर्षित को मिलेगा मौका

भारत ने एशिया कप 2025 के लिए जो स्क्वाड चुना था, उसमें कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, वहीं कुछ का वर्कलोड मैनेजमेंट भी काफी जरूरी है। इसी वजह से India vs Sri Lanka मैच से 4 अहम भारतीय खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जा सकता है। इस लिस्ट में पहला नाम टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का है, जो इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के उपकप्तान भी हैं। गिल लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और आगे भी शेड्यूल काफी व्यस्त है। इसी वजह से उन्हें श्रीलंका के खिलाफ मैच से ब्रेक दिया जा सकता है।

वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी श्रीलंका के खिलाफ (Jasprit Bumrah Against Sri Lanka) बाहर बिठाया जा सकता है। बुमराह इंजरी से उबरकर आ रहे हैं और टूर्नामेंट में 4 मैच खेल चुके हैं। ऐसे में भारत बनाम श्रीलंका होने वाले औपचारिक मैच में उन्हें खिलाने की खास जरूरत नहीं है। इस तेज गेंदबाज को 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी चुना गया है। इसी वजह से उन्हें आराम देना जरूरी है।

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी एशिया कप 2025 में लगातार खेलते हुए नजर आए हैं। भारत को अगले कुछ महीनों में व्हाइट बॉल मुकाबलों में लगातार हिस्सा लेना है। इनमें हार्दिक की भूमिका काफी अहम होने वाली है। इसी वजह से पांड्या को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ रेस्ट दिया जा सकता है और फिर वह फाइनल में वापसी कर सकते हैं।

चौथा नाम स्पिनर कुलदीप यादव का है। इंग्लैंड दौरे पर कुलदीप को एक भी टेस्ट में नहीं खिलाया गया था लेकिन एशिया कप 2025 में अभी तक टीम इंडिया के लिए सभी मैच खेले हैं। कुलदीप को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी चुना गया है। इसी वजह से उन्हें भी आराम की जरूरत महसूस हो सकती है। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ कुलदीप को रेस्ट दिया जा सकता है।

इन 4 भारतीय खिलाड़ियों की Sri Lanka के खिलाफ मैच के लिए हो सकती है वापसी

अगर भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ शुभमन गिल (Shubman Gill Against Sri Lanka) को आराम दिया तो फिर संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर से प्रमोट करते हुए बतौर ओपनर उतारा जा सकता है। वहीं गिल की जगह प्लेइंग 11 में जितेश शर्मा आ सकते हैं, जिन्हें अभी तक एक भी मैच में मौका नहीं मिला है। फिनिशर रिंकू सिंह को हार्दिक पांड्या की जगह लाया जा सकता है। रिंकू एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं और स्पिन गेंदबाजी का भी विकल्प प्रदान करते हैं।

श्रीलंका के खिलाफ जसप्रीत बुमराह को आराम देने की स्थिति में अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 में फिर से मौका मिल सकता है। ओमान के खिलाफ जब बुमराह नहीं खेले थे तो अर्शदीप ने ही उन्हें रिप्लेस किया था। वहीं कुलदीप यादव की जगह हर्षित राणा को लाया जा सकता है, जिन्होंने ओमान के खिलाफ भी मुकाबला खेला था।

श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा

FAQs

एशिया कप 2025 में IND vs SL मैच कब और कहां होना है?
एशिया कप 2025 में IND vs SL मैच 26 सितंबर को दुबई में होना है।
IND vs SL सुपर 4 मैच का नतीजा फाइनल पर कोई असर डालेगा?
नहीं, IND vs SL सुपर 4 मैच के नतीजे की फाइनल के लिहाज से कोई अहमियत नहीं है, क्योंकि पहले ही तय हो गया है कि खिताबी मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होगा।

यह भी पढ़ें: IND vs SL Super 4, MATCH PREVIEW: अजेय रहेगी टीम इंडिया या श्रीलंका रोकेगी विजय रथ, जानें हेड टू हेड, प्लेइंग 11 से लेकर छोटी बड़ी हर जानकारी

The post Sri Lanka के खिलाफ सुपर 4 मैच में आराम कर सकते ये 4 दिग्गज खिलाड़ी, इनकी जगह रिंकू-जितेश-अर्शदीप-हर्षित को मिलेगा मौका appeared first on khelja.